दमोह शहर वितरण के अंतर्गत लगभग 37 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे..

Spread the love

दमोह शहर में स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्याओं का होगा निराकरण

दमोह शहर वितरण के अंतर्गत लगभग 37 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

दमोह : 25 अगस्त 2024

            दमोह शहर विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 37 हजार विद्युत उपभोक्ता आते हैं, जिसमें प्रति माह मीटर रीडर द्वारा गलत रीडिंग लेने से लगभग 300 उपभोक्ताओं के गलत बिल बन जाते थे, जिससे विद्युत उपभोक्ता को बिल सुधरवाने में ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसका निदान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर किया जा रहा है। 

           दमोह शहर वितरण के अंतर्गत लगभग 37 हजार स्मार्ट मीटर लगने हैं, जिसमें अभी 3500 मीटर लगाए जा चुके हैं। बता दे कि मानवीय त्रुटि के कारण मीटर रीडिंग में गड़बड़ी से बिजली का बिल बिगड़ने की शिकायत दमोह शहर में 200 से 300 तक प्रतिमाह रहती है, जिससे गलत बिजली का बिल सुधरवाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। कई बार मासिक बिल में रीडिंग के कारण सब्सिडी ना आने से विद्युत उपभोक्ताओं में असंतोष रहता है। स्मार्ट मीटर स्थापना के बाद रीडिंग संबंधी समस्याओं का शतप्रतिशत निदान हो जाएगा।

साथ ही अगर विद्युत उपभोक्ता चाहे अपने दैनिक खपत एवम उपयोग किये जा रहे लोड का ब्यौरा आदि भी प्राप्त कर सकते है।

        स्मार्ट मीटर स्थापना विद्युत उपभोक्ता के बिल में पारदर्शिता लाने शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, स्मार्ट मीटर स्थापना के पूर्व मीटर का परीक्षण एवं सीलिंग सागर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सर्टिफाइड NABL, LTMT लैब से कराया गया है।

विद्युत उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत अनुसार बिल जारी करने, मीटर रीडर की रीडिंग में त्रुटि खत्म करने एवं विद्युत खपत में पारदर्शिता रखने जैसे बहु उद्देश्य की पूर्ति के लिए दमोह शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com