आबकारी विभाग दमोह द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही..

Spread the love

दमोह : 25 अगस्त 2024

            आबकारी विभाग दमोह द्वारा गत दिवस बलराम ढाबा के पीछे पहाड़ी पर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल  400 पाव देशी मदिरा कुल 8 पेटी देशी मदिरा बरामद कर विधिवत् जब्त कर 1 प्रकरण धारा 34(2) क आबकारी अधिनियम के तहत कायम किया एवं दमोह जबलपुर बाईपास चौराहा पर ढाबों को चैक कर कुल 02 प्रकरण धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गए। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 52 हजार 500 रुपये है।

            उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गोंड द्वारा की गयी। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडे, हरिसिंह घुरैया, अरविंद जाटव, भूपति सिंह एवं महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता, मेघा अहिरवार सहयोगी रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com