शिक्षक माधव पटेल 5 सितंबर को होंगे राष्ट्रपति से पुरस्कृत..

Spread the love

दमोह। 5 सितंबर2024 को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है । इसी क्रम में जिले की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के माध्यमिक शिक्षक माधव पटेल का चयन 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु किया गया है। आपको 2 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा क्षेत्र का उच्च पुरस्कार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा मेडल एवम् रु 50,000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 2018 के बाद दमोह जिले के शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हो रहा है। जिले के कलेक्टर एसके कोचर, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा डायट प्राचार्य एस के मिश्रा जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माधव पटेल की सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com