मृत्यु उपरांत 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जा सकता..

Spread the love

मृत्यु उपरांत 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जा सकता है

जागरूकता के लिये निकाली गई रैली

नेत्रदान पखवाड़ा 08 सितम्बर तक

दमोह : 30 अगस्त 2024

            प्रदेश में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी उद्देश्य को लेकर लोगों को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक करने जिला अस्पताल से एक रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया पूरे प्रदेश में नेत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है, लोगों से अपील की जा रही है, कि वह मृत्यु उपरांत नेत्रदान करें, जिससे जिन लोगों को दिखाई नहीं देता है, उन्हें हम रोशनी प्रदान कर सकें।

            उन्होंने बताया नेत्रदान में लोगों को यह भ्रांति है कि पूरी आंख निकाली जाती है ऐसा नहीं है नेत्रदान में पलकों पर जो काली पारदर्शी परत रहती है,  पुतली के ऊपर सिर्फ उसी को लिया जाता है, यह पारदर्शी पर्दा है, जिससे हम आर पार देख सकते हैं, कई बार चोट लगने पर एक सफेदी आ जाती है जिससे दृष्टि बाधित हो जाती है, उसको बदल देते हैं। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है की पूरी आंख निकाली जाती है, सिर्फ पारदर्शी भाग ही निकल जाता है। यह बहुत ही पुण्य का काम है, हमारी मृत्यु के बाद यदि किसी को रोशनी मिल सकती है, तो इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है।

            सीएमएचओ डॉ जैन ने लोगों आग्रह करते हुए कहा जीते जी रक्तदान करें, लोगों में रक्तदान के प्रति भ्रांति है कि बहुत सारा खून ले लिया जाता है, मात्र 175 एम.एल. खून लिया जाता है, जो कि किसी वास्तविक जरूरतमंद के काम में आता है। उन्होंने कहा आवश्यकता पड़ने पर स्वस्थ व्यक्ति कभी भी रक्तदान कर सकता है, 3 महीने में कभी भी कर सकता है।

            सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने बताया नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है जो की 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। आमजन को जागरुक किया जा रहा हैं की नागरिक आगे आकर जो चिन्हित व्यक्ति हैं जिनकी दृष्टि बाधित हो चुकी है, उन्हें नेत्रदान करेंगे। उन्होंने बताया मृत्यु उपरांत 6 घंटे के अंदर नेत्र दान किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते  हुए कहा कि इसमें सहयोग करें और जनहित में कार्य किया जाये।

नेत्रदान पखवाड़ा 08 सितम्बर तक

            सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया नेत्रदान पखवाड़ा 08 सितम्बर तक मनाया जायेगा। जिसके तहत जिले वासियों से नेत्रदान करने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया सभी उम्र के लोग नेत्रदान कर सकते है, मृत्यु उपरांत 06 घंटे के अंदर नेत्र दानकर आईबैंक, भेजना चाहिए जिससे उसका समय पर प्रत्यारोपण हो सके, नेत्रदान महज 15 मिनिट की प्रक्रिया है।

            उन्होंने बताया एड्स, हेपेटाईटिस और रैबीज सेप्टीसीमिया, रक्त कैंसर, हैजा एवं मेनिनजायटिस से संक्रमित व्यक्ति नेत्रदान नही कर सकते है। बी.पी. अस्थमा मधुमेह जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है। परिवार नेत्रदान के लिए सहमति दे सकते है। उन्होंने कहा जीते जी रक्तदान एवं मृत्यु उपरांत नेत्रदान जरूर करना चाहिए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com