सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति पंपलेट चिपकाने पर 3000 हजार का जुर्माना.. वन अमले ने सींगोंन में अवैध पत्थर परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा.. शासकीय शालाओं मे चल रहे शालेय टीडी टीकाकरण अभियान…

Spread the love

सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति पंपलेट चिपकाने गंदगी फैलाने पर जुर्माना अधिरोपित की हुई कार्यवाही..

दमोह : प्रातः काल सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति पंपलेट चिपकाने गंदगी फैलाने हेतु एक व्यक्ति साजिब विश्वास पिता सदानंद पर 3000 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह ने आमनागरिकों से आग्रह करते हुए कहा बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर स्टीकर ना चिपकाए, ना ही कहीं गंदगी फैलाए, अन्यथा जुर्माने वसूलने सबंधी कार्यवाही की जायेगी।

हटा वन अमले ने कार्यवाही करते हुये बटियागढ़ के सींगोंन में

अवैध पत्थर परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा

दमोह : 29 अगस्त 2024

            हटा वनपरिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व मे वन अमले ने कार्यवाही करते हुये बटियागढ़ ब्लाक के सीगोंन में अवैध पत्थरो का परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ा है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी ने पहचान छिपाने किराए के वाहन से क्षेत्र भृमण के दौरान कार्यवाही की। दोनो ट्रेक्टरों को जब्त कर बटियागढ़ पुलिस थाना में रखा गया है। कार्यवाही में यशवंत पांडे, जगदीश सैनी, बफाती खान की भूमिका रही।

शासकीय शालाओं मे चल रहे शालेय टीडी टीकाकरण अभियान का

किया गया निरीक्षण

दमोह : 29 अगस्त 2024

            शासकीय शालाओं मे चल रहे शालेय टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस सबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रेक्सन एल्बर्ट ने बताया आज जेपीबी स्कूल, सीएम राईज स्कूल विवेकानंद नगर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल मे 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चों को किये जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य सुचारू रूप से होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान आरआरटी डब्ल्यूएचओ डॉं. अंकिता शौर्य जैन मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com