मेजर ध्यानचंद जयंती खेल दिवस के अवसर पर अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..
दमोह – बुंदेलखंड एन पी के स्पोर्ट्स एकैडमी एवं वालीबाल संघ, मदद फाउंडेशन, खेल परिषद के तत्वाधान में मेजर दादा ध्यानचंद की जयंती एवं खेल दिवस के अवसर पर अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर डी पी सी मुकेश द्विवेदी के मुख्य अतिथ्य एवं अमित बजाज गोलू की अध्यक्षता में मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा युवा नेता संदीप शर्मा, बुंदेलखंड एन पी के स्पोर्टस अकादमी के संचालक खेल परिषद के अध्यक्ष कमल करोसिया, अनिल गोदरे, गगन कन्नौजे, पंकज सेन, अनवर भाईजान, शशांक गोदरे श्याम दुबे आदि ने दादा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया, खिलाड़ियों से परिचय के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
अंत में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया ज़िनमें पराग करोसिया फुटबॉल, रेहान वॉलीबॉल, आदि का सम्मान किया गया।
दूसरे पहर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक सेंडेय विद्या भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष जिनके द्वारा दादा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
उसके बाद तमाम खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि श्याम दुबे, अनिल जैन रिटायर्ड शिक्षक का आयोजन समिती द्वारा एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया ।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक जी द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।
जिनमे किशन सिंह फुटबॉल , शकील अहमद खान क्रिकेट, रोहित आठिया क्रिकेट, फैयाज खान हॉकी, अर्जुन बाल्मीक फुटबॉल , अनिल गोदर वॉलीबॉल, शशांक वॉलीबॉल, गगन कनौजे खो खो, प्रमोद सोनी वॉलीबॉल, अनवर खान वॉलीबॉल, शाहबाज वॉलीबॉल, अनिल जैन साहब सेवानिवृत्ति पीटीआई , करण पटेल फुटबॉल, राजा चक्रवर्ती क्रिकेट , शालू जैंन वालीबाल आदि का सम्मान किया गया।
विजेता , विजेताओं को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन कमल करोसिया ने किया आभार प्रकट अनिल गोदरे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में खिलाड़ी यों की उपस्थिती रही।
जिनमें कमल कारोसिया बुंदेलखंड एन पी के स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक एवं खेल परिषद की अध्यक्ष एवं मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा, अनिल गोदरे ज़िला व्हालीबाल संघ सचिव की सारी टीम की उपस्थिति रही जिनका सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..