4 दिन की नवजात बालिका को पुलिस नें 08 घंटे में किया दस्तायाब..

Spread the love

दमोह। जिला अस्पताल दमोह से 04 दिन की नवजात बच्च्ची की चोरी की सूचना सोशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त होने पर थाना कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर जानकारी प्राप्त हुई कि वर्षा पति रूद्रसिंह निवासी ग्राम उमराव थाना पथरिया दमोह ने 04 दिन पहले पथरिया में बच्ची को जन्म दिया था जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल दमोह में भर्ती किया गया था।

दिनांक 29.08.2024 को जब वर्षा गौड अस्पताल के ही जनरल वार्ड में अपनी बच्ची के साथ थी तभी एक अज्ञात महिला उसके बगल वाले बेड पर आकर लेटी और वर्षा से सामान्य बात चीत करती रही इसी दौरान जब वर्षा की नींद लग गयी तो यही महिला वर्षा की 04 दिन की पुत्री को लेकर जिला अस्पताल से फरार हो गयी। उक्त बच्ची की मां वर्षों गौड से उस संदिग्ध महिला के हुलिये एवं पहनावे के विषय में पुछताछ कर पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा 07 टीमों सहित जिले की सायबर सेल टीम एवं जिले के अन्य थानों की पुलिस के द्वारा शहर दमोह एवं शहर दमोह से देहात को जाने वाले सभी संभावित मागों पर तत्परता से चेकिंग लगाकर तलाश पतारसी के प्रयास शुरु किये गये।

जिला अस्पताल दमोह एवं शहर के सभी आवश्यक सी.सी.टी.व्ही. केमरो के फूटेज चेक की गयी जो उक्त संदिग्ध महिला जिला अस्पताल दमोह से चाहर एक बच्चे को कंधे पर ले जाते दिखाची दी गयी जो अस्पताल से बाहर निकलकर लाल रंग के इलेक्ट्रीक आटो में बैठकर वहां से भागी थी जिसके द्वारा बाद में अन्य एक लाल रंग का इलेक्ट्रीक आटो बदला गया लेकिन उक्त आटों बाद में सी.सी.टी. व्ही केमरो की पहुंच से ओझल हो जाने पर।

लाल रंग के मिनी मेट्रो इलेक्ट्रीक आटो के विषय में संबंधित मिनी मेट्रो की एंजेसी से लाल रंग के आटों के विषय में जानकारी ली गयी और जिन दो इलेक्ट्रीक आटों को प्रयोग उक्त संदिग्ध महिला के द्वारा किया गया था उन आटों ड्रायवरों के अस्पष्ट फूटेज एजेंसी और स्थानीय मुखबीर को दिखाकर दोनों ड्रायवरों की पहचान सुनिश्चित की गयी और संदिग्ध महिला के द्वारा चाद में इलेक्ट्रीक आटो का प्रयोग किया था उसके ड्रायवर को दस्तवाब कर पुछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त संविग्ध महिला के विषय में जानकारी दी जो उक्त संदिग्ध महिला की पहचान लक्ष्मी पत्ति बृजकिशोर सेन उम्र 35 वर्ष वर्तमान पता जटाशंकर दमोह के रूप में हुई जो कि अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी।

संदिग्ध महिला लक्ष्मी सेन के साथ उक्त 04 दिन की नवजात बालिका भी दस्तयाब की गयी जिसकी पहचान उसकी मां वर्षा एवं पिता रूद्रसिंह के द्वारा कर ली गयी। संदिग्ध महिला लक्ष्मी सेन के द्वारा पुलिस को गुमराह किये जाने की भी कोशिश की गयी की यह उसकी ही चच्ची है जिसका आज ही जिला अस्पताल दमोह में जन्म हुआ है और जन्म के बाद वह बच्ची को लेकर घर आ गयी है जिला अस्पताल दमोह से इस विषय में जानकारी लेने पर लक्ष्मी सेन के द्वारा किसी भी बच्चे को विला अस्पताल में जन्म नहीं चिये आने की पुष्टी हुई है। दस्तयाब शुदा 04 दिन की नवजात बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त महिला के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संदिग्ध महिला लक्ष्मी सेन से पुछताछ करने पर जानकारी चली उसके 06 बच्चों की जन्म के पक्षात मृत्यु हो चुकी है

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com