स्कूल बसों, स्कूल वैनों, ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा की सप्ताह में कम से कम 3 दिन नियमित रूप से औचक चेंकिग की जाए.. 108 एम्बुलेंस, जननी एम्बुलेंस और निजी एम्बुलेंसों की फिटनेस का परीक्षण सितम्बर माह में अनिवार्य रूप से किया जाये..

Spread the love

अवैध रूप से अथवा क्षमता से अधिक सवारी भरकर संचालित होने वाले वाहनों पर

 तत्काल प्रभाव से यातायात पुलिस के सहयोग से

कार्यवाही नियमित रूप से करना सुनिश्चित किया जाये-कलेक्टर श्री कोचर

दमोह : 31 अगस्त 2024

            अवैध रूप से अथवा क्षमता से अधिक सवारी भरकर संचालित होने वाले वाहनों की शिकायतें विभिन्न स्त्रोतों से संज्ञान में आ रही है। इसी के मद्देनजर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला परिवहन अधिकारी से कहा है जिले में और विशेषकर दमोह नगरीय क्षेत्र की सीमाओं में स्कूली बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने वाले चार पहिया, निजी वाहनों एवं दमोह नगर से आसपास के क्षेत्रों में सवारियों को ले जाने वाले वाहनों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर लाया और ले जाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जानमाल की क्षति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अत: तत्काल प्रभाव से यातायात पुलिस के सहयोग से कार्यवाही नियमित रूप से करना सुनिश्चित किया जाये।

            कलेक्टर कोचर ने कहा कार्यवाही के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बसों का संचालन प्रतिदिन निर्धारित रूप से ही हो और कोई भी बस सड़क पर अनाधिकृत स्थान पर सवारी लेने के लिए खड़ी न रहे। जिले में बगैर फिटनेस के एक भी वाहन संचालित न हों, 01 सितम्बर 2024 की स्थिति में अनफिट वाहनों की सूची प्रत्येक महिने की 05 तारीख को अनिवार्य रूप से जनसामान्य की जानकारी हेतु जारी की जाये और उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित की जाये। चेंकिग के दौरान अनफिट वाहन यदि दौड़ते हुए पाये जाए तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाये और वाहन मालिक के विरूद्ध एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई जाये।

            स्कूल बसों, स्कूल वैनों, ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा की सप्ताह में कम से कम 3 दिन नियमित रूप से औचक चेंकिग की जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। सभी 108 एम्बुलेंस, जननी एम्बुलेंस और निजी एम्बुलेंसों की फिटनेस का परीक्षण सितम्बर माह में अनिवार्य रूप से किया जाये तथा की गई सभी कार्यवाहियों की रिपोर्ट कलेक्टर को एक टेम्पलेट बनाकर प्रति सप्ताह भेजी जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com