सब जेल हटा में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रिजन प्रोग्राम का हुआ समापन..

Spread the love

सब जेल हटा में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रिजन प्रोग्राम का हुआ समापन

दमोह : 02  सितम्बर 2024

            सब जेल हटा में कृष्ण जन्माष्टमी से चल रहे आठ दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग के प्रिजन प्रोग्राम का आज सफल समापन हुआ। सभी प्रतिभागियों ने योग, ध्यान, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया के साथ साथ जीवन जीने की कुंजियों को जाना और अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके विचारों में आठ दिनों में कैसे परिवर्तन आये साथ ही उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अतुल चौबे एवं अभिनंदन मोदी और स्वयं सेवक राजबहादुर पटेल, उदयभान पटेल, आशुतोष सुहाने, गौरव सिंघई के प्रति कृतज्ञता प्रगट की। सभी बंदियों के प्रसन्नचित्त चेहरो से उनके मनोविचारों में आये सकारात्मक परिवर्तन और ऊर्जायुक्त चमक स्वतः ही झलक रही थी सभी प्रतिभागियों ने ज्ञान, ध्यान, सेवा और साधना को अपनी जीवनशैली में आत्मसात कर सहजता और सरलता के साथ जीवन के प्रत्येक क्षण में आंनदित रहने की प्रतिबद्धता प्रकट की।

             कार्यक्रम की समापन बेला में अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी मनीष कुमार और जेलर नागेंद्र चौधरी द्वारा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक निष्पादन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक एवं स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और जेलर नागेंद्र चौधरी द्वारा सभी अतिथियों एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षकों का आभार किया गया।

            मुख्य जेल प्रहरी सुरजीत रॉय हुए पद्दोन्नत सब जेल हटा में पदस्थ सुरजीत रॉय की पद्दोन्नति प्रमुख मुख्य जेल प्रहरी होने पर अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी मनीष कुमार,जेलर नागेंद्र चौधरी और समस्त स्टाफ द्वारा बेच पहनाकर सम्मान एवं शुभकामनाएं दी गईं ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com