नागरिकों की समस्याओं को सुन कलेक्टर कोचर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने दिये निर्देश जनसुनवाई में 324 आवेदन आये..
जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य शिविर में 282 लोगों ने कराई जॉचें मार्कशीट फर्जी पाये जाने के आरोप में होगी एफआईआर दर्ज..
दमोह : 03 सितम्बर 2024
जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये आमजनों के आवेदनों पर कलेक्टर सुधीर कुमार ने कलेक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 10 में आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्यवाही के लिए संबंधितों को दूरभाष पर त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए। आज की जनसुनवाई में कुल 324 आवेदन आये। इस आयोजित जनसुनवाई में नवाचार के रूप में नशा ना करने और नशा जैसे व्यसनो से दूर रहने की पावती देकर नशा मुक्त रहने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जनसुनवाई में एक मामला सामने आया था, मुझे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसमें पूरी जांच हो चुकी है और अंकसूची वाकई में फर्जी पाई गई है, इसमें केवल एफआईआर नहीं हो रही थी, तो मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने मामले में तत्काल संज्ञान लिया है और इसमें एफ.आई.आर. दर्ज करके नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जन सुनवाई में प्रत्येक मंगलवार को जिले के लगभग औसतन 300 नागरिक आते हैं, इन सभी नागरिक को जन सुनवाई में इनकी शिकायतों के निराकरण के अलावा इनको स्वास्थ्य लाभ भी मिले या एक पंथ दो काज हो जाए, इस दृष्टि से पिछले दो-तीन सप्ताह से हर मंगलवार को यहां पर स्वास्थ्य शिविर भी प्रारंभ कर दिया है। इस शिविर में बी.पी. की जांच, शुगर की जांच और इसके अलावा सर्दी खांसी-बुखार आदि की सामान्य जांच होती है, वह जांच यहां पर करा रहे हैं। जन सुनवाई के दौरान 282 लोगों ने इसका लाभ लिया। इसके लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ यहां पर बैठने लगा है।
कलेक्टर कोचर ने हर हफ्ते जन सुनवाई में आने वाले लोगों से आग्रह करते हुये कहा जब भी आए, यहां पर अपनी बी.पी., हाइपर टेंशन, शुगर आदि की जांच जरूर करा लें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।
More Stories
पुल खतरे की कगार पर, समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा..
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..