हर माह रक्तदान शिविर बड़े पैमाने पर आयोजित होंगे , ब्लड बैंक को सशक्त करने का कार्य किया जायेगा ताकि ब्लड की एक-एक बूंद सही व्यक्ति को मिले-कलेक्टर श्री कोचर
भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में लगा रक्तदान शिविर
25 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित
दमोह : पिछले जुलाई माह से रक्तदान की मुहिम चलाई है। पहला शिविर रक्तदान का 30 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में लगाया गया था जिसमें 21 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ था। इसके बाद दूसरा शिविर 28 अगस्त को लगाया गया जिसमे बैंकर्स ने लगभग 80 यूनिट ब्लॅड डोनेट किया था और आज इसी श्रृंखला में तीसरे महीने का तीसरा शिविर भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के कार्यालय में लगाया गया, जिसमें लगभग 25 यूनिट ब्लॅड आज भी इकट्ठा हुआ है। यह बात आज कलेक्टर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एलआईसी में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। रक्तदान शिविर में एसडीएम आर एल बागरी मौजूद थे।
कलेक्टर कोचर ने कहा आज भ्रमण किया है और बड़ी खुशी की बात है कि एल.आई.सी के बैंकर्स और हमारे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें दो-तीन बड़े रक्तदाता जैसे दीपक जी हैं और एक और रक्तदाता है जिन्होंने 22 बार रक्तदान किया है, वो भी यहाँ उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा हर महीने एक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे, जो बड़े पैमाने पर होंगे। हमने ब्लॅड बैंक को सशक्त करने का काम कर रहे हैं, ताकि ब्लड की एक-एक बूंद सही व्यक्ति को मिले। इसी महीने में रक्तदाताओं की एक बड़ी बैठक बुला रहे हैं, जितने यहाँ के बड़े रक्तदाता हैं जो नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, उनको बुला रहे हैं। उनके सजेशन लेंगे और रक्तदान की प्रक्रिया को कैसे और बेहतर बना सकते हैं और इसके आगे नेत्रदान और देहदान जैसी चीजों को बढ़ावा देने के लिए कैसे काम कर सकते हैं, इनके साथ बात करेंगे। यह हर महीने एक सिलसिला हमारा चलेगा।
शाखा प्रबंधक पंकज पुनासे ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा हमारे छोटे से निमंत्रण पर सभी तुरंत रक्तदान के लिये उपलब्ध हो गए हैं, आज 25 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ है। बीमा सप्ताह जिसे हम एक पर्व के रूप में बनाते हैं, कोशिश रहेगी आज ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि आपके क्षेत्र में भी एलआईसी शाखा दमोह का नाम हो।
डॉ. विशाल सोनी ने कहा रक्तदान महादान है, यह ऐसी चीज है जो बनाई नहीं जा सकती है इसके कंपोनेंट में आरबीसी, डब्ल्यू.बी.सी. और प्लेटलेट्स होते हैं। प्लेटलेट्स की लाइफ 4 से 5 दिन होते हैं वह चार-पांच दिन बाद खत्म हो जाते हैं और फिर नए सिरे से बनते हैं। आरबीसी 120 दिन में बन जाती हैं और डब्ल्यू.बी.सी. 12 से 15 दिन में फिर से रिप्लेस हो जाते हैं। यदि हमने रक्तदान किया तो उससे कुछ नहीं होता है 120 दिन बाद पूरा के पूरा ब्लड नया बन जाता है इसके अलावा रक्तदान करने से हार्ट अटैक के संभावना कम हो जाती हैं, इससे कोई नुकसान नहीं है फायदा ही है। उन्होंने कहा हमें जिस चीज की जरूरत है वह बढ़ जाएगी जैसे एक्सरसाइज करेंगे तो मसल्स स्ट्रांग हो जाएगी, यदि किसी चीज को याद करने की कोशिश करेंगे तो याददाश्त बढ़ेगी वैसे ही रक्तदान करने से रक्त बनने की स्पीड तेज हो जाती है। इसमें कोई नुकसान नहीं है कि हमारा कोई कंपोनेंट चला गया है वह और तेजी से बनने लगता है, जो भी चीज नई बनेगी वह ज्यादा अच्छी होगी।
रक्तदाता दीपक जैन ने कहा एलआईसी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। यह अपने आप में बड़े गौरव की बात है कि कलेक्टर सर जिनका लक्ष्य है कि हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन हो, यह तीसरा महीना है और सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर लग रहा है। उन्होंने कहा दमोह में लगभग 40 थैलेसीमिया के बच्चे है, किसी बच्चे को 8 दिन में, किसी बच्चे को 15 दिन में, किसी को एक महीने में निरंतर ब्लॅड लगता है, उस परिवार की स्थिति क्या होगी, जिसका बेटा थैलेसीमिया से पीड़ित है, ऐसे लोगों के लिए ही हम और रक्तदाता आगे आते हैं, उनके लिए यह रक्त उपयोग में आता है। यदि 8 दिन में बच्चों को रक्त नहीं मिलेगा तो कुछ भी घटना घट सकती है। थैलेसीमिया एक मेजर बीमारी है जिसके कारण शरीर में ब्लॅड नहीं बनता है, ऐसे बच्चों के लिए हम रक्तदान करें। कई बार आकस्मिक स्थितियों में मातृशक्ति को ब्लॅड की आवश्यकता पड़ती है, उनके लिए रक्तदान करें और कई बार एक्सीडेंटल केस में ब्लॅड की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए रक्तदान करें।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ टिशु कल्चर लैब एवं सचदेवा नर्सरी के संचालक अभय सचदेवा, शाखा प्रबंधक पंकज पुनासे, प्रबंधक प्रशासन श्रीमती जलज गुप्ता , प्रशासनिक अधिकारी सुनील जैन, श्रीकांत गौतम, अभिषेक जैन एवं वरिष्ठ अभिकर्ता रमेश खरे के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर में विकास अधिकारियों एवं अभिकर्ताओं में रक्तदान शाखा प्रबंधक पंकज पुनासे एवं ओमप्रकाश केवट विकास अधिकारी प्रबंधक प्रशासन श्रीमती जलज गुप्ता ने अपने बेटे समर्थ गुप्ता के साथ रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए बेटे से भी रक्तदान करवाया। रितेंद्र सिंह सहायक शाखा प्रबंधक अभिषेक जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा जैन के साथ रक्तदान किया। सिद्धार्थ तिवारी, रवि वारानी,शुभी शर्मा, रामनारायण करोसिया, अभिकर्ता साथियों में छिदामी प्रसाद राठौर, यशवंत बर्दिया, उमा शंकर शर्मा, भोजराज नामदेव , संजय जैन, प्रकाश साहू, लखन चौरसिया, विक्रांत दीक्षित, सुदीप खरे टीकाराम पटेल ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर केके परोहा, अभिकर्ता संदीप गुप्ता ,शैलेंद्र जैन, गोविंद राठौड़, राजाराम पटेल मोतीलाल पटेल, शिवकुमार पाठक, शिवम गुप्ता ,कन्हैया पटेल, डॉ रशीद खान, श्रीमती राजमती जैन ,श्रीमती सुधा पटवा ,हनुमान प्रसाद बिदोलिया, संतोष जैन, दीपक गर्ग ,वीरेंद्र सिंह लोधी, अमन कुशवाहा, आशीष मिश्रा, पवन गुप्ता, वरिष्ठ अभिकर्ता आनंद जैन, हरेंद्र चौरसिया, हेमराज अहीरवाल, सुरेंद्र अहीरवाल, अजय बाजपेई, श्याम सुंदर दुबे, मुकेश जैन, दीपक जैन ए प्लस,मुकेश चौबे,जमुना तिवारी एवं गौरवदीप रजक विकास अधिकारियों में सर्वश्री ओमप्रकाश केवट, सचिन मालवीय ,आशीष जैन की विशेष उपस्थिति रही शाखा कार्यालय में आए सभी विकास अधिकारियों, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार तथा अभिकर्ताओं का साल एवं श्रीफल से गुरु दिवस के अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज पुनासे जी के द्वारा तिलक लगा कर , साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..