विधायक जयंत मलैया ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
500 से अधिक नए कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता
ग्रामीण क्षेत्र में सदस्यता अभियान की बैठकों में हुए शामिल
दमोह – भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है इसी के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने अभाना मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जहां उन्होंने विभिन्न ग्रामों में बैठक में सम्मिलित हुए एवं 500 से अधिक नए कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, दमोह विधायक जयंत मलैया ने हथनी, पिपरिया, जोरतला, बढ़याऊ, राजा पटना, अर्थ खेड़ा, टोरी, कांकर, इमलिया घाट आदि ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर सदस्यता अभियान की बैठक में सम्मिलित हुए।
ग्रामीण क्षेत्र एवं सदस्यता अभियान बैठक कार्यक्रम के दौरान दमोह विधायक जयंत मलैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है हम सभी को प्रत्येक घर-घर में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य करना है हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ें भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है और यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के दौरे एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, जनपद पंचायत दमोह के पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, अभाना मंडल अध्यक्ष दान सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अजय सिंह सरपंच, संतोष रोहित, धर्मेंद्र अहिरवार, डीके रोहित, नारायण पांडे, विकास मिश्रा, कीरत अहिरवार, ज्ञान विश्वकर्मा, हेमंत सिंह, सुरतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शिवराज, हेम सिंह सरपंच, गुड्डू सिंह सरपंच देवरी जमादार, रवि मिश्रा, मुकेश सिंह सरपंच सागोनी, पवन जैन, राजकुमार सिंह, सुमत जैन सरपंच, नरोत्तम सिंह सरपंच, प्रकाश यादव, नेपाल सिंह, विजय सिंह, गोविंद सिंह, गोपाल सिंह, राजा राम सिंह, डॉ भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
*विधायक जयंत मलैया ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना एवं त्वरित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उनके निराकरण शीघ्र से शीघ्र करने की दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही विधायक दमोह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और विद्यालय छात्र-छात्राओं से शिक्षक दिवस के अवसर पर चर्चा कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..