बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक में सवार 3 लोगों में से 2 की मौत
मृत हालत में लाया गया 108 से दमोह जिला अस्पताल
दमोह-कटनी मार्ग रेपुरा थाना क्षेत्र की घटना
दमोह – जिले की बॉर्डर दमोह-कटनी मार्ग थाना के किशन पाटन और बगवार के बीच ओम साईं राम (गुप्ता ट्रैवल्स) बस और बाइक सवारों जोरदार भिड़ंत हो गई l जिनमें बाइक सवार 3 लोगों में से 2 की हालत गंभीर होने पर रेपुरा अस्पताल से इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया , जहां ड्यूटी रत डॉक्टर यूवी रेड्डी ने चेकअप उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया l तो वहीं एक और साथी मिलन आदिवासी बाइक पर पीछे बैठे रहने पर मामूली सी चोटे आने पर इलाज जारी है , दरअसल यह घटना शनिवार देर शाम करीब 6 और 7 बजे के करीब की बताई गई है. मौके पर थाना प्रभारी रेपुरा मनोज यादव और भी पुलिसकर्मी पहुंचे, जिन्होंने तत्काल घायलों को रेपुरा अस्पताल में भर्ती किया था , हालत गंभीर होने पर परम पिता खलक गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मैली थाना हिंडोरिया और मुन्ना पिता जमुना उम्र 50 वर्ष निवासी पिपरिया कुर्मन थाना रहली की हालत गंभीर होने पर 108 से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया था, जहां दमोह लाने पर डॉक्टर ने चेकअप उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया, जिनके शव सुरक्षित जिला अस्पताल में रखवा दिए गए हैं, जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश द्वारा पूरी घटना की जानकारी ली . वहीं घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बजाज बाइक और बस को जप्त कर थाना रेपुरा में रखवा ली गई है।
More Stories
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..