आज आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न..
दमोह – बटियागढ़ थाना परिषर में आगामी त्यौहारो गणेश चतुर्थी , अनंत चतुर्दशी , ईद-मिलादुन्नबी , दश लक्षण पर्व , विश्वकर्मा जयंती आदि त्योहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई , सभी लोग त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण व आपसी भाई चारे के साथ मनाये बैठक में उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास , विमल जैन , आर आई प्रेमचंद जैन , ईश्वर प्रसाद चौरसिया , इमाम वहीद खान रिटायर्ड शिक्षक , जनपद सदस्य कमल मिश्रा , श्रीकांत पटेल , भगत पटेल सहित कस्बे के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

बैठक में उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे ने कहा कि आगामी सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ ने अपने विचार रखकर शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का आश्वासन दिया तथा प्रशासन ने भी पूरा सहयोग देने की बात कही। उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने दोनों समुदायों के उपस्थित सदस्यों को आगामी त्यौहार की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समितियो के आयोजक सदस्य तथा सामाजिक बंधु व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर: कलेक्टर कोचर ने किया जून परीक्षा में भाग लेने का आग्रह..