17 सितंबर को अवकाश घोषित..पंथ ने दुहराया इतिहास  आल इंडिया में पाई 10 वीं रैंक.. 12 से 17 सितंबर तक विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा आयोजित नहीं की जायें..

Spread the love

17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी / विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर

स्थानीय अवकाश घोषित

            दमोह : 10 सितम्बर 2024

            जिला दमोह के लिए 26 मार्च 2024 दिन मंगलवार होली के दूसरे दिन को घोषित स्थानीय अवकाश लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये निरस्त किया गया था। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जारी आदेशानुसार 17 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को अनंत चर्तुदशी / विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर जिला दमोह के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

     उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषागारों/उपकोषागारों एवं बैंकों को छोड़कर जिले में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं में लागू होगा।

डॉ. रामनरेश पंथ ने दुहराया इतिहास

नीट पी.जीआल इंडिया में पाई 10 वीं रैंक

दमोह : 10 सितम्बर 2024

            नेशनल बोर्ड ऑफ इग्जामनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा नीट पी.जी. 2024 के नतीजे गत माह घोषित किये गये, जिसमें शहर के डॉ.राम नरेश पंथ भी सफल हुये है। इन्होंने बड़ी बेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। डॉ. रामनरेश ने परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये जनरल कोटे से 747 एवं एस.सी. कोटे से आल इंडिया में 10 वीं रैंक पाई है। उन्होंने एमबीबीएस के साथ नीट पीजी की तैयारी की और 800 में से 663 अंक प्राप्त किये, इनका परसेंटाइल 99.65 रहा।

            डॉ. रामनरेश पंथ ने बताया कि नीट पीजी की तैयारी उन्होंने एमबीबीएस के प्रथम वर्ष से ही कर दी थी। शुरूआत में 2 घंटे फोकस किया और आखिर में 12-14 घंटे अध्ययन किया। डॉ. पंथ ने एमबीबीएस डिग्री एम्स नई दिल्ली से प्राप्त की है।

            इनकी माता चम्पा पंथ एवं पिता निर्भय पंथ दोनों ही शिक्षक है। नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को संपन्न हुई, नीट का रिजल्ट 23 अगस्त 2024 को घोषित हुआ, नीट पीजी स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को जारी हुआ और नीट पीजी केटेगरी स्कोर कार्ड 03 सितम्बर 2024 को जारी किया गया। 

            डॉ. पंथ की इस सफलता पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक केसी कोरी, जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी, शासकीय अध्यापक संगठन के आरिफ अंजुम, महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश दीक्षित, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी वाय.के.कोरी, डीपी कठल, लखन तंतुवाय, प्रकाश कोरी, शारदा प्रसाद कोरी, अजाक्स जिलाध्यक्ष डॉ मोहन आदर्श, डॉ आर,पी कोरी हटा, पीएल अठ्या सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शुभकामनायें प्रेषित की है।

12 से 17 सितंबर तक विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा आयोजित नहीं की जायें

            दमोह : 10 सितम्बर 2024

            माह सितंबर में गणेश चतुर्थी, ईद मिलाद-उन-नबी, पर्यूषण पर्व, अनंत चौदस, त्यौहारों/उत्सव आयोजित है, और इसी माह में अशासकीय विद्यालयों द्वारा छात्र/छात्राओं की स्थानीय परीक्षा आयोजित की जाती है। इन त्यौहारों के कारण छात्र/छात्राओं की परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है ।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने छात्र/छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए अशासकीय विद्यालयों के समस्त प्रबंधन/प्राचार्य/संस्था प्रमुख से कहा है कि 12 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक विद्यालयों में त्रैमासिक परी क्षा आयोजित नहीं की जायें। यदि पूर्व में समय सारणी जारी हो गई हो तो संशोधित कर अवगत कराई जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com