दमोह के थाना रजपुरा क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला को बिजली का करेंट लग जाने पर डायल-100 जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
जिला दमोह के थाना रजपुरा के अंतर्गत पनारी गाँव में एक महिला को करेंट लग गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 10-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक गोपाल सह पायलेट राकेश पयासी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय महिला सुंदर रानी पति शुम्मू सिंह आदिवासी को घर के आँगन में बिजली का तार छू जाने से करेंट लग गया था। डायल-112/100 जवानों द्वारा महिला को उपचार के लिए परिजन के साथ शासकीय अस्पताल हटा पहुँचाया गया ।
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..