साकेत धाम में हुआ संत समागम एवं पत्रकार वार्ता
संतों ने बताई गुरुकुल की महत्वता
दमोह…… दमोह के श्री आनंदकंद दयालु आश्रम साकेत धाम सवा लाख मानस पाठ में नौ कुंडीय अति गणपति यज्ञ एवं श्री गणेश महापुराण चल रहा है जिसके दसवें दिन आज संत समागम एवं पत्रकार करता रखी गई, दमोह के साकेत धाम में भारत के कोने-कोने से संत पधारे जिन्होंने अपने आशीर्वचन से दमोह के जनमानस को अपने आशीष बच्चन और आशीर्वाद दिया, संत समागम में सनातन धर्म एवं वर्तमान आधुनिक शिक्षा को लेकर चर्चा की गई जिसमें गुरुकुल जो हमारे सनातन काल में चली आ रही,उन में संस्कार के साथ-साथ शिक्षा भी दी जाती थी लेकिन आधुनिक कल में शिक्षा तो मिल रही है लेकिन युवा संस्कार विहीन होते जा रहे हैं इसलिए सभी संतो ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को संस्कार अवश्य देवे जिससे कि आने वाली पीढ़ी संस्कार वान हो सके, संत गरीबदास ने सनातन धर्म को लेकर यज्ञ और अति गणपति महापुराण व 9 कुंडीय यज्ञ के महत्व को बताया, वेदांताचार्य श्री भगवान के द्वारा सवा लाख मानस पाठ मे यज्ञ सफल रूप से कराया,ऐसा आए हुए संतों ने कहा, एवं पत्रकार वार्ता में पधारे सभी पत्रकार बंधुओ को सभी संतो ने आशीर्वाद प्राप्त हुआ!
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..