आज नहीं होगी जनसुनवाई..
दमोह : आज 17 सितंबर दिन मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई जिले का स्थानीय अवकाश होने के कारण आयोजित नहीं होगी। ज्ञात हो कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त दिवस को अनंत चर्तुदर्शी/विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर जिला दमोह के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया हैं।
किसी भी स्थिति में ओ.पी.टी. अथवा अपने बैंक खाते की जानकारी आदि संबंधित फोनकर्ता को न दी जाये..
दमोह : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मुकेश द्विवेदी ने बताया शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें अनजान / फर्जी फोन नंबरों के माध्यम से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं एवं ओ.टी.पी. अथवा पैसों की मांग की जा रही है।
उन्होंने जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाआओं के प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि किसी भी अनजान के फोन नंबरों के माध्यम से फोन कॉल्स आने पर अथवा पैसों की मांग किए जाने पर अथवा ओ.टी.पी. मांगे जाने पर इसकी लिखित सूचना तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को दी जाये एवं स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचित किया जाये।
उन्होंने कहा है किसी भी स्थिति में ओ.पी.टी. अथवा अपने बैंक खाते की जानकारी आदि संबंधित फोनकर्ता को न दी जाये, न ही किसी अनाधिकृत लिंक को खोला जाये। उपरोक्त सूचना से शाला के समस्त शिक्षकों को अवगत कराया जाये, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..