भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा..

Spread the love

भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह
। भारतीय मजदूर संघ दमोह के द्वारा जटाशंकरधाम परिसर में भारतमाता जयघोष के साथ विश्वकर्मा भगवान का दीप एवं माल्यापर्ण कर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजन किया गया। पूजन के दौरान प्रदेश से पधारे श्री आशीष सिंह संयुक्त महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के द्वारा अपने विचार रखे तथ बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी को प्रथम श्रमिक प्रथम वास्तुविद्, प्रथम इंजीनियर प्रथम शिल्पी तथा प्रथम भवन निर्माकर्ता है।

तथा जिसके कारण भारत सरकार को 17 सिंतबर विश्वकर्मा जयंती के दिन को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित होना चाहिए। तत्पश्चात् भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे के द्वारा अपने विचार रखे जिसमें उन्होनें बताया कि जितने भी श्रम करने वाले लोग है जिनके आराधय देव विश्वकर्मा है जैसे नाई, धोबी, बढ़ई, कुम्हार, कारीगर, दर्जी, राजमिस्त्री से लेकर हवाई जहाज बनाने वाले सभी के देव भगवान विश्वकर्मा जी है तो भारत सरकार को 17 सिंतबर को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करना चाहिए।

तत्पश्चात् प्रधानमंत्री को संबोधित माननीय कलेक्टर महोदय को वाहन रैली ले जाकर ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन के दौरान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राय, शिसिर तिवारी, संजीव ठाकुर बिजली कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण तिवारी एवं जिलाध्यक्ष दिनेश राय शासकीय जिला चिकित्सालय संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संदीप चौबे, महामंत्री दम्मू रजक, केशव रैकवार, संदीप सोनी सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीखलेश चौहान, प्रभात कछवाहा, सुनील करोसिया, कमलेश परौचे, राजीव नहर, लद्यु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिलाध्क्ष सिकंदर खरारे हम्माल यूनियन के जिलाध्यक्ष शरद चौधरी एवं सचिन खरे, आकाश सेन, नरेश पाटकर, विनय कुरेरिया, बृजेश रजक, बहादुर अहिरवार, मुखतार खान, गणेश पटेल, मयंक देवलिया, अंकित चर्तुवेदी, चंद्रयाल अहिरवार, दीपेन्द्र ठाकुर, बिन्दु पटेल, पवन प्रजापति, गगन रैकवार, वसीम खान, सप्पू खान, ओम रैकवार, शुभम, मिलन, कार्तिक, सोम, वंदना, दयावंती, विनिता आदि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकता उपस्थित रहें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com