दो प्राइवेट एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर में खड़ी पाए जाने पर थाना कोतवाली दमोह आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया
दमोह : 21 सितम्बर 2024
दो प्राइवेट एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर में खड़ी पाए जाने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एसडीएम दमोह आर एल बागरी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस संबंध में एसडीएम आर एल बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एंबुलेंस को थाना कोतवाली दमोह आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया प्राइवेट एंबुलेंस के लिए स्थान मानस भवन के पास चिन्हित किए गए हैं, स्थान निश्चित करने के बाद सभी प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को वहां पर अपने वाहन खड़े रखने के लिए कहा गया था ।उल्लंघन पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
More Stories
20 पेटी अवैध शराब जब्त,कुल मशरूका 02 लाख 86 हजार..
ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर दो ट्रक जब्त..
हटा जनपद अध्यक्ष पद के लिए लाटरी सिस्टम से हुआ चुनाव..कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएं-बबलू ठाकुर..बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन आज 11 जनवरी से..