दो प्राइवेट एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर में खड़ी पाए जाने पर थाना कोतवाली दमोह आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया
दमोह : 21 सितम्बर 2024
दो प्राइवेट एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर में खड़ी पाए जाने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एसडीएम दमोह आर एल बागरी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस संबंध में एसडीएम आर एल बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एंबुलेंस को थाना कोतवाली दमोह आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया प्राइवेट एंबुलेंस के लिए स्थान मानस भवन के पास चिन्हित किए गए हैं, स्थान निश्चित करने के बाद सभी प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को वहां पर अपने वाहन खड़े रखने के लिए कहा गया था ।उल्लंघन पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
More Stories
भव्य विशाल कॉरिडोर से प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास।”
घट में है सूजत नहीं लानत ऐसे जिंद तुलसी ऐसे जीव को भयो मोतियाबिंद-किशोरी वैष्णवी गर्ग..
लापरवाही के चलते संविदा चिकित्सक डॉ. गीतांजलि सिद्दम की सेवाएं समाप्त..