पितरो में बेलाताल टापू पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा.. स्वच्छता ही सेवा अभियान..

Spread the love



दमोह
। पितरो के पावन पर्व पर बेलाताल टापू मंदिर पर चल रही संगीत मयी श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिवस पर पं. कमलेश्वरा नंद महाराज जी ने पितृ तर्पण कर रहे कथा श्रोताओं को कथा श्रोताओं को कथा श्रवक कराते हुए कहा कि महर्षि व्यास भगवान भोलेनाथ जी का कठिन तप करके यह वरदान माना था वह उनके यहॉ जन्म ले तब भगवान ने शुकदेव रूप में उनके यहॉ जन्म लिया और महाभारत काल में अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित को ऋंगी ऋषि ने श्राप दिया कि जिस प्रकार तुमने आज एक ब्राहम्ण का अपमान किया है

तब उन्होने मंत्रित जल को लेकर उनहें श्राप दिया थाा कि आज से सातवे दिन तुम्हारी मृत्यु तक्षक सर्प के कोसने से होगी तब राजा परीक्षित ने श्रीमद भागवत कथा सुकदेव जी सुनी और सातवे दिन उनकी मृत्यु तक्षक सर्प काटने से हो गई और राजा परीक्षित के बादा उनका पुत्र जन्ममय राज्य संभाला श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास की गद्दी पर भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी लगाई गई है और कथा में नगर के विभिन्न कार्ड के व्यक्ति जो बेलाताल टापू के घाटो पर तप करने जा रहे हैं वह तो पहुंच ही रहे है साथ में धार्मिक व्यक्ति महिलाये समय पर पहुंचकर कथा श्रवण्उा कर रहे है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान
दमोह। 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के लिये प्रदेश की शालाओं में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में श्री शिव शिशु विद्यालय में भी स्वच्छता अभियान शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व समिति के सदस्यों द्वारा चलाया गया।

इसी क्रमानुसार,आज के दिन एक पेड़ मां के नाम भी विद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी बृजमोहन दुबे ने स्वयं अपनी मां श्रीमती गायत्री दुबे के नाम लगाया वह उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। जिसमें श्री शिव शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद चौबे जी, कोषाध्यक्ष लीला राजपूत जी, त्यम पांडे जी प्रधानाचार्य श्री शंकर लाल राय जी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com