पशुओं के अबैध परिवहन पर दमोह पुलिस की कार्यवाही..

Spread the love

दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह तथा रघु केसरी एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया एवं टीम के द्वारा पशुओं के अबैध परिवहन पर कार्यवारी की गयी ।

विवरण

दिनांक 23.09.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आयसर ट्रक से पशुओं का अवैध परिवहन कर ग्राम भोजपुर की तरफ आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मय चौकी स्टाफ के ग्राम भोजपुर पहुंचकर भोजपुर तिगड्डा के पास आईसर ट्रक क्र. MP20ZH4760 को रोका जिसका ड्राईवर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे स्टाफ के सहयोग से पकड़ा एवं ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें ट्रक के दो हिस्से थे जिसमें ऊपर के हिस्से में 13 भैंसे एवं नीचे तरफ 11 भैंसे, 4 पड़ा क्रूरता पूर्वक लादे गए थे और सभी के पैर बंधे थे। लदे सभी पशुओं को ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक से नीचे उतारा गया एवं समक्ष गवाहान के जप्ती की कार्यवाही की गयी तथा ट्रक चालक पर पशु क्रूरता अधिनियम एवं म.प्र. कृषक परिरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्ती विवरण

01 आयसर ट्रक क्रमांक MP20ZH4760 कीमत करीबन 15 लाख

24 भैंस एवं 04 पड़ा कीमत करीबन 03 लाख

दमोह जिले में कैबिनेट की बैठक हो रही है, यह एक बड़ा अवसर है-कलेक्टर कोचर

05 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती की

500 वीं जयंती पर होगी कैबिनेट बैठक सिंग्रामपुर में

दमोह : प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज सिंग्रामपुर केबिनेट बैठक स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी पुलिस श्री ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

            इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 5 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500 वीं जन्म जयंती है, उसके परिप्रेक्ष्य में संभावना है कि 5 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक यहां होगी। इसी सिलसिले में आज सभी लोग मंत्री जी के निर्देशन में सिंग्रामपुर में बैठक स्थल, हैलीपेड स्थल आदि स्थानों का भ्रमण किया है और वहां पर सारी व्यवस्थाएं देखी हैं।

            उन्होंने कहा आवश्यक निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गये हैं, मीटिंग भी कर ली है बहुत व्यवस्थित तरीके से कैबिनेट बैठक के संबंध में चर्चा हुई है, यह पहला अवसर है जब दमोह जिले में कैबिनेट की बैठक हो रही है, यह एक बड़ा अवसर है, जिले के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, सारी तैयारी बहुत चाक चौबंद तरीके से की जायेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com