म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.. दमोह में हुआ लघु उद्योग भारती का गठन.. एकलव्य विश्वविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह संपन्न..

Spread the love


दमोह। म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की न्यायोचित 25 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में मांगें बताई जिसमें मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना वरिष्ठता के साथ लागू की जायें, प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नतियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका के अधीन उल्लेखित कर अतिशीघ्र प्रारंभ की जावे जैसे कि पशुपालन विभाग के संचालक के पदोन्नति आदेश में उल्लेख किया गया है। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेशनरों को केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता देते हुए एरियर्स की राशि का भुगतान किया जाए। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनरों निगम मंडल इत्यादि के अधिकारी कर्मचारी को गृह भाड़ा भत्ता व अन्य भत्ते सातवे वेतनमान अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों के समान दिया जाएं।

प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनरो सहित निगत मंडल इत्यादि के अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावें। विभिन्न विभागों के संवर्गो के वेतन विसंगति का निराकरण मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित वेतन आयोग द्वारा कराया जावें एवं वेतन आयोग के विचारणीय विषय के निर्देश जारी किये जायें। नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर सेवा अवधि की गणना नियुक्ति दिनांक के पद पर नियुक्ति के दिनांक से करते हुए वरिष्ठता के आदेश जारी कर क्रमोन्नति का लाभ दिया जावें आदि विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र चौबे, धनश्याम दास गुप्ता, सीएल कबीरपंथी, सुरेद राय, भूपेन्द्र जैन, शिशिर तिवारी, संजीव ठाकुर, रामबिहारी विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, हिमांशु अवस्थी, सगीर खान, विनीत श्रीवास्तव, अखिल तिवारी, विपिन चौबे, महेन्द्र जैन, प्रमेन्द्र जैन, बीएल अहिरवाल, बीएम दुबे, रोशन नायक, संजीव तिवारी, नारायण सिंह, गनेश तिवारी, राकेश सिंह हजारी, मोहम्मद आरिफ खान, बब्लू ठाकुर, भोजराज दुबे, आरके मिश्रा, खिलान सिंह, मनीष भारद्वाज, आलोक सोनवालकर, नरेश राय, देवेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

दमोह में हुआ लघु उद्योग भारती का गठन..

दमोह – सूक्ष्म एवं लघु व्यापारियों की समस्याओं को व्यापार में आने वाली चुनौतियों को लघु उद्योग भारती अपने स्थापना वर्ष से ही समाधान के पटल पर रखता आया है लघु उद्योग भारती का उद्देश्य जिले में लघु उद्योग एवं स्वदेशी निर्मित उद्योगों को बढ़ावा देना है जिससे छोटे-छोटे उद्योगों से निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ई-कॉमर्स के माध्यम से जोड़ा जाए, उक्त जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के संभागीय अध्यक्ष अनिल वासवानी ने बताया दमोह जिले में लघु एवं कुटीर उद्योग व्यवसाईयों में संगठन का अभाव था

आज इस इकाई के गठन के बाद यह कमी पूर्ण होगी इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक भैया जी ने बताया संघ अपने स्थापना कल से ही समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रहा है राष्ट्र पुनर्निर्माण समाज के सब वर्गों के साथ सामूहिक प्रयास से संभव है

कार्यक्रम में जिला कार्यवाह कमलेश पटेल दाल मिल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज राकेश अग्रवाल सुधीर सिंघई मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सेवंत जैन गुजराती, सचिव दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष पंकज अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनोरमा रतले, चंद्रभान पटेल, संयुक्त सचिव सचिंद्र जैन, सहसचिव गौरव जैन, कार्यक्रम का संचालन प्रिंस जैन एवं मनीष कुमार कटनी, संगठन गीत राम जैन द्वारा लिया गया, कार्यक्रम में दमोह नगर के उद्यमी मनोज मलैया, अनमोल पटेल निताई, शिवम अग्रवाल, पवन गुप्ता, संदीप चौरसिया अवनीश जैन निलेश जैन गुजराती संदेश चौधरी पदम ईटोरिया अजय खत्री , लोकेश अग्रवाल अचल श्रीवास्तव राजेश पटेल, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र जैन इंद्रश्री, संजय जैन कुबेर , आदि उद्यमी उपस्थित हुए इस अवसर पर आभार सचिन दिनेश चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।

एकलव्य विश्वविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह संपन्न..

दमोह – एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय पी जी कॉलेज, दमोह से प्रोफेसर डॉ. मीरा माधुरी महंत, सरपंच हथना परशुराम मिश्रा, सरपंच बांसा तारखेड़ा रोहन पाठक, सरपंच बरबाँसा, कौरासा श्री मती लीला गौंड एवं सरपंच सिहोरा पड़रिया श्रीमती सरस्वती ठाकुर की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पौधा, साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरू द्वारा सभी सरपंचों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वच्छता ही सेवा 2024 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बोधन किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गान स्वयंसेविका आस्था, ज्योति, साधना एवं शोभा द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुलगुरू प्रो.जैन ने समाज सेवा को सर्वोपरि कर्तव्य मानते हुए स्वयंसेवकों को मंगलकामनाएँ दिए।कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य को विश्लेषित करते हुए सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर मीरा माधुरी महंत ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना को बताया कि यह संपूर्ण मानव बनाने के लिए प्रेरित करता है। हमारा प्रत्येक कार्य श्रमदान के रूप में होना चाहिए।

युवाओं को हमेशा युग परिवर्तन के लिए तैयार रहना चाहिए। बांसा तारखेड़ा सरपंच श्री रोहन पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन में एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने समर्पण भाव से समाज की सेवा करने का संकल्प दिलाया। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के साथ सेवा करने की बात कही। इसके बाद अतिथियों द्वारा सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के स्वंय सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र स्वयंसेवकों को 240 घंटे की सेवा कार्य के लिए प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती ज्योति कुर्मी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का  मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शगुफ्ता खान, सुश्री प्रांजल शेलार के साथ सभी संकाय के अधिष्ठाता,विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, विश्वविद्यालय के शोधार्थियों- विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com