दमोह के तहसील ग्राउंड में लगेगा 10 दिवसीय स्वदेशी मेला..

Spread the love

दमोह में जिला कार्यालय के उद्घाटन के साथ हुआ प्रचार रथ रवाना

दमोह. स्वदेशी जागरण मंच जिला दमोह द्वारा 14 नवंबर से 24 नवंबर तक तहसील ग्राउंड दमोह में लगने वाले स्वदेशी मेले का जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन व प्रचार प्रसार की दृष्टि से प्रचार रथ बुधवार दमोह के रामकुमार स्कूल के समीप से रवाना किया गया. मेला कार्यालय का शुभारंभ प्रजातंत्र गंगेले पूर्णकालिक महाकौशल प्रांत, संजय रावत स्वदेशी मेला पूर्ण कालिक मध्य प्रदेश, डॉ विक्रांत चौहान, अधिवक्ता दीपक तिवारी, दमोह जिले की मेला संयोजीका डॉक्टर सोनल राय, सागर एवं सतना विभाग पूर्ण कॉलेज मनोहर पथरोले द्वारा किया गया.

दमोह जिले के तहसील ग्राउंड में लगने वाला स्वदेशी मेला जिसमें देश सहित दमोह जिला और बुंदेलखंड की स्वदेश की वस्तुओं का विक्रय और उत्पादों का प्रदर्शन इस मेले का मुख्य केंद्र बिंदु होगा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग लोग करें और अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए यह इस मेले का मूल उद्देश्य है.

इस दौरान विशेष रूप से सुशील कुमार नामदेव, सीमा जाट, डॉ प्रिया खरे, डॉ मोनिका पालीवाल, संगीता श्रीधर, रश्मि वर्मा, एकता विश्वकर्मा, रितु अग्रवाल, अमर सिंह राजपूत, राम पटेल, उमाशंकर उपाध्याय, दीपक तिवारी, अनुज बाजपेई, विक्रम साहू, कृष्णा पटेल, सौरभ जैन, चंद्रभान पटेल, डॉ ओमपाल सिंह, अमोल पटेल, राजकुमार पटेल, बसंत राजपूत सहित आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति रही.

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com