दौड़ेगा दमोह.. बस, ओवरलोडेड वाहन, रिक्शा, ऑटो, रिक्शा, मैजिक, ई-रिक्शा, स्कूल बस चालानी कारवाई अब डेली बेसिस पर जारी रहेंगी..

Spread the love

2 अक्टूबर को विश्व शांति एवं स्वस्थ दमोह की कामना से दौड़ेगा दमोह

दमोह – आगामी दो अक्टूबर को भगवान महावीर स्वामी पच्चीस सौ पचास निर्वाण महोत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आयोजित होगी वृहद मैराथन, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दमोह लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राहुल सिंह लोधी सहित प्रशासनिक अधिकारी डाक्टर वकील शिक्षक एवं 500से अधिक छात्र छात्राओं के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक महिला पुरुष प्रतिभाग कर रहे हैं उक्त जानकारी देते हुए मैराथन प्रभारी अनिमेष सिंघई ने बताया की मैराथन के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है दमोह नगर में प्रथम वार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांसद विधायक के साथ जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति ने जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है 

शाखा के मंत्री मुकेश जैन मम्मा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी पच्चीस सौ पचास निर्वाण महोत्सव अंतर्गत पूरे देश में भारतीय जैन मिलन द्वारा पूरे देश में दो सौ से अधिक स्थानों पर एक साथ यह आयोजन किया जा रहा है जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह ने भी आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली है मैराथन पांच किलोमीटर मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पानी और गुलूकोष की व्यवस्था की जा रही है साथ ही संपूर्ण प्रतिभागियों को स्वल्पाहार की संपूर्ण व्यवस्था शाखा द्वारा की गई है दिलेश चौधरी अरुण जैन कोर्ट, सुधीर जैन डवलू, संजीव जैन शाकाहारी महेंद्र जैन, जिनेन्द्र जैन मंडला, सचिंद्र जैन, आदि ने सभी से इस मेराथन में शामिल होने का निवेदन किया है।

पाँचों टीम सदस्य मिलकर के काम करेंगे और सारे ऑपरेशन जॉइंट ऑपरेशन चलायेगें-कलेक्टर कोचर

बस, ओवरलोडेड वाहन, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मैजिक, ई-रिक्शा, स्कूल बस जिनकी फिटनेस नहीं है या जिनके ड्राइवर शराब पीकर के गाड़ी चला रहे हैं या ओवरलोडेड है या किसी भी प्रकार से मापदंड का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ़ चालान कटे जा रहे हैं और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है

चालानी कारवाई अब डेली बेसिस पर जारी रहेंगी

दमोह : 28 सितम्बर 2024

                कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आमजन से कहा ग्राम समन्ना के पास हुये हादसे ने सभी को झंझोर कर रखा दिया है, कई सारे सबक हम सभी को दिए हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर इसमें एक व्यू रचना की है और अब इसमें  सारी एजेंसियों को संयुक्त कर दिया है, जिसमें आबकारी, ट्रैफिक, आर.टी.ओ., राजस्व और पुलिस है, यह पाँचों टीम सदस्य मिलकर के काम करेंगे और सारे ऑपरेशन जॉइंट ऑपरेशन चलेंगे।

            कलेक्टर कोचर ने कहा इस सिलसिले में उसी दिन से कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिस दिन घटना हुई थी। उन्होंने कहा लगातार कार्रवाई चालू है, ऐसी बस, ओवरलोडेड वाहन, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मैजिक, ई-रिक्शा, स्कूल बस जिनकी फिटनेस नहीं है या जिनके ड्राइवर शराब पीकर के गाड़ी चला रहे हैं या ओवरलोडेड है या किसी भी प्रकार से मापदंड का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ़ चालान कटे जा रहे हैं और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

             उन्होंने सीजेएम से आग्रह किया है कि वो अगले हफ्ते से लगातार अपने मोबाइल कैंप लगाना प्रारंभ किये जायें, जो हमारे चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट हैं, उनके कैंप लगातार अब लगना शुरू हो जाएंगे, इसमें जो नियमानुसार कार्रवाई है वह प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके अलावा ब्रीथ एनालाइज़र का उपयोग करके रात को लगातार कल से पुलिस ने चेकिंग शुरू की है, जिसमें ड्राइवर्स को चेक किया जा रहा है कि उनमें से कोई शराब पिए हुए तो नहीं है, जो शराब पिए हुए हैं उनका मेडिकल कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के या शहरी क्षेत्रों से ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे हैं, उनसे आग्रह हैं कि लोगों को ना बिठाएं।

            उन्होंने कहा चालानी कारवाई भी की जा रही है और यह कार्रवाई अब डेली बेसिस पर जारी रहेंगी, इसमें कोई विराम नहीं आएगा। आज 29 सितम्बर को शाम 5 बजे सभी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई है, इसके बाद आज ही बस ड्राइवरों के लिए बस स्टैंड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके बाद अगली बैठक ई-रिक्शा चालकों की ओर ट्रांसपोर्टर्स की और बाकी वैन चालकों की, स्कूल बस चालकों की होगी। तो इस प्रकार से लगातार इसमें एक मोमेंटम बनेगा।

            उन्होंने कहा तीन टीमें आबकारी विभाग की बनी है जो की ये देखेंगी जाकर कि कोई भी शराब दुकान रात को 11:30 बजे के बाद ना खुले, जहाँ-जहाँ अवैध शराब बिकने के अंदेशा होते हैं वहाँ पर वो छापा मार कारवाई करेंगे और उनके साथ बाकी सारी टीमें भी संयुक्त रहेंगे।  यह पाँचों टीमें मिल करके इसको एक प्रभावशील कार्यक्रम के रूप में अंजाम देंगी। इसके साथ-साथ हम एक जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाएंगे,  लोगों को प्रशिक्षित भी करेंगे, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी देंगे कि कैसे ड्रिंक एंड ड्राइव करना खतरनाक है, इसको ना करें, हेलमेट पहन करके गाड़ी चलाएं, क्षमता से ज्यादा लोगों को ना बैठाए, इस तरह की जागरूकता का कैंपेन भी हम पैरेलेली साथ में चलाते रहेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com