हार्ड वर्क का कोई अल्टरनेटिव नहीं, मोटिवेशन के लिए आप अपने अंदर देखें, हार्डवर्क और स्किल आपके साथ होगा तो आप एग्जाम क्रैक कर सकेगें -पुलिस अधीक्षक शोमवंशी..
दमोह : 29 सितंबर 2024
जिले में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों हेतु पुरानी जिला पंचायत परिसर में अध्यापन कार्य के लिए लाईब्रेरी तैयार की गई हैं। प्रत्येक रविवार लाईब्रेरी में विद्यार्थीयों के अध्यापन कार्य मे मार्गदर्शन देने के लिए जिलाधिकारी आते हैं। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने लाईब्रेरी पहुँचकर विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन कर उन्हें परीक्षाओं में बेहतर करने के टिप्स दिए।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा जितने भी युवा तैयारी कर रहे हैं, उसमें तीन चीज बहुत महत्वपूर्ण है, पहले यह कि तैयारी करने के लिए आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए। दूसरा हार्ड वर्क का कोई अल्टरनेटिव नहीं होता हैं, तीसरा जो आपके अंदर का मोटिवेशन है वह हमेशा अंदर से मिलने वाली चीज हैं, उसे यदि बाहर खोजेंगे तो कुछ समय के लिए काम करेगा, लॉन्ग टर्म के लिए काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा मोटिवेशन के लिए आप अपने अंदर देखें और यदि आपका हार्डवर्क और स्किल आपके साथ हैं, तो आप एग्जाम क्रैक करेंगे।
उन्होंने कहा आज बहुत सारे युवाओं से इंटरेक्शन हुआ हैं, इसमें प्रतियोगी परीक्षाएं और तमाम एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा हुई है। तैयारी का क्या स्वरूप होना चाहिए, मोटिवेशन में क्या चीज होनी चाहिए, आमतौर पर हम तैयारी में क्या गलती करते हैं, कैसे उसको और बेहतर कर सकते हैं, जिससे उनके सिलेक्शन के चांसेस बढ़े, इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कुछ युवाओं ने पुलिस के संबंध में सवाल पूछे, पुलिस के काम करने के तरीके क्या है, इन्वेस्टिगेशन कैसे होती है, क्रिमिनल लॉस कैसे काम करते हैं, पुलिस अधीक्षक के पावर्स के संबंध में सवाल पूछे गए, यह अच्छा प्रोग्राम हुआ है, सभी युवाओं से अच्छा इंटरेक्शन हुआ हैं, आगे से हर रविवार या अन्य दिनों में किसी न किसी अधिकारी से इनका इंटरेक्शन किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..