राष्ट्रीय यंग जैना अवार्ड 5 एवं 6 अक्टूबर को कुंडलपुर में, मेधावी प्रतिभाओं का होगा आत्मीय सम्मान
दमोह। पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के परम आशीर्वाद एवं पूज्य मुनिश्री क्षमा सागर जी महाराज की प्रेरणा से मैत्री समूह व्दारा प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय यंग जैना अवार्ड इस वर्ष कुंडलपुर जिला दमोह में 5 एवं 6 अक्टूबर 24 को पूरी गरिमा के साथ आयोजित होगा। इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्रीमती सुधा मलैया,दमोह एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती आभा जैन, खुरई होंगी। इस कार्यक्रम में देश भर की अनेक होनहार प्रतिभाओं के साथ साथ दमोह जिले की भी अनेक प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। मैत्री समूह के डॉ.सुमति प्रकाश जैन के अनुसार मैत्री समूह श्रेष्ठ आचार विचार वाले निष्ठावान मित्रों का समूह है, जो संस्थागत सभी औपचारिकताओं से मुक्त होने के साथ युवा वर्ग में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने में संलग्न है। इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले देश भर के जैन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह देश के विभिन्न शहरों में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।इस वर्ष 2024 में कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत,12 वीं कक्षा साइंस में 80 प्रतिशत तथा आर्ट एवं कॉमर्स में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले जैन छात्र- छात्राओं से प्रविष्टियां आमन्त्रित की गईं थीं।इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाली करीब 250 प्रतिभाओं तथा अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को इस समारोह में आत्मीयता के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ 5 अक्टूबर 24 को देश के कोने कोने से आईं प्रतिभाओं के पंजीयन, भावभीनी स्वागत एवं ध्वजारोहण तथा अन्य सार्थक कार्यक्रमों से होगा।दूसरे दिन 6 अक्टूबर को योगा, पूजन, प्रवचन, सफलता के सूत्र पर चर्चा के बाद दोपहर एक बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जानीमानी समाजसेविका, एकलव्य यूनिवर्सिटी, दमोह की संस्थापक, शिक्षाविद एवं राजनीतिज्ञ श्रीमती सुधा मलैया तथा प्रसिद्ध समाजसेविका, देश के प्रतिष्ठित एसपी जैन गुरुकुल, खुरई की संचालिका श्रीमती आभा जैन प्रतिभाओं का आत्मीय सम्मान करेंगी। ज्ञातव्य है कि सन 2001 में शिवपुरी से शुरू हुए ’यंग जैन अवार्ड’ में देशभर की विशिष्ट जैन प्रतिभाओं का सम्मान दो दिवसीय गरिमामय व भव्य समारोह में अत्यंत प्रबंधकीय कौशल व अनुशासन के साथ किया जाता है। इस आयोजन में विभिन्न विषयों के देश के जानेमाने कॅरियर कॉउंसलर एवं मनीषी देश के कोने कोने से आईं प्रतिभाओं को अपना उपयोगी एवं सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
एकलव्य विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का समापन
एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु ली गयी शपथ
दमोह – भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल तथा एनसीसी बटालियन सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा रासेयो अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2024 “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पखवाड़े का समापन किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश, शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं एनसीसी बटालियन के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष, दमोह श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन,ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शमा जेपी खानम, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन दमोह इकाई के अध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति कुर्मी के साथ ही सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के माध्यम से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। स्वंयसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस स्वच्छता पखवाड़े में अलग-अलग स्थानों पर जाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय की इन दोनों इकाईयों द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया जा रहा है। कुलगुरू प्रो.जैन ने सभी स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए इस स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल होकर राष्ट्रसेवा करने के साथ ही जीनव में अनुशासन को बनाये रखने की बात कही। स्वयंसेवकों एवं कैडेट्स के स्वच्छता जागरूकता के साथ समाज सेवा के कार्यक्रमों को देखकर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा गाँव के सामाजिक जीवन स्तर में बहुत सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल सामाजिक जागरूकता आती है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा के प्रति सामाजिक धारणा में बदलाव आ रहा है। मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी ने बताया कि संगठन की पूरी टीम एकलव्य विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के साथ मिलकर आगे आने वाले समय में भी समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि एनएसएस एवं एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य “मैं नहीं आप एवं एकता ही अनुशासन” को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है साथ ही बताया गया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के स्वयंसेवक इसी आगे आने वाले समय मे भी अलग अलग क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे एवं गोद ग्राम बरमासा, कौरासा, हथना, सिहोरा, पड़रिया में जाकर स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता का संदेश देते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलगुरू प्रो.(डॉ.)जैन द्वारा सभी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर रासेयो से सुश्री प्रांजल शैलार, सुश्री शगुफ्ता खान, पीआई साहिल कुर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..