1100 कन्याओं के पूजें पांव, दिन भर चला कन्या पूजन..युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस..जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन..आचार्य विद्यासागर श्रावक कल्याण समिति के चुनाव संपन्न हुए..

Spread the love

साई सेवा भाव परिवार एवं सकल हिंदू समाज दमोह के द्वारा विशाल कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया

1100 कन्याओं के पूजें पांव, दिन भर चला कन्या पूजन

दमोह – साई सेवा भाव परिवार बेलाताल टापू साई मंदिर दमोह एवं सकल हिंदू समाज के द्वारा विशाल कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर बेलाताल टापू मंदिर में किया गया, सभी कन्याओ का पैर धोकर और उनका पूजन कर भोजन गृहण कराया गया।

कथा वाचक, शिरडी साई मंदिर बेलाताल टापू मंदिर के पुजारी धर्म काज में अग्रणी पंडित श्री कमलेश्वरानंद जी महाराज ने बताया की नवरात्र के पर्व में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का विशेष महत्व है इसलिए सभी सनातनी हिंदू भाइयों को कन्या भोज का आयोजन करना चाहिए इसलिए सकल हिंदू समाज दमोह एवं साई सेवा भाव परिवार के सदस्यों के द्वारा विशाल कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया है।

        सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि आज दमोह नगर में सकल हिन्दू समाज जिला दमोह एवं सांई सेवा भाव परिवार के बैनर तले कन्या पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज जब कन्या पूजन किया तो मानों ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात् मातारानी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हो निश्चित रूप से यह दमोह में सकारात्मक दिशा में किया जाने वाला उत्कृष्ट कार्य है। उन्होंने प्रत्येक हिन्दू परिवार से आव्हान करते हुए कहा है कि वह अपने तीज त्यौहार धूमधाम के साथ मनायें।

नामदेव समाज जिला दमोह के अध्यक्ष राजू नामदेव ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन और कन्या का विशेष महत्व है, हमें प्रत्येक पर्व आदि पर कन्या पूजन और भोजन कराना चाहिए। शारदीय नवरात्र पर्व की सभी सनातनी भाईयों को बधाई। माता रानी का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो।

      कार्यक्रम का सफल संचालन युवा सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार व आभार भूपेन्द्र शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।

        कन्या पूजन और कन्या भोज आयोजन में प्रमुख रूप से में डॉ आलोक गोस्वामी, कपिल सोनी, राजू नामदेव, राहुल पाठक, कपिल दुबे, दीपक चौरसिया, आशीष राजपूत, भूपेंद्र शर्मा, संदीप नामदेव, अखिलेश सिंह घोषी, गुड्डा पटेल, मृदुल अग्रवाल, भोला वर्मा, मातृ शक्ति में हेमा नामदेव, पूनम अग्रवाल, प्रियंका जड़िया, सुनीता सोनी, नेहा शर्मा, राजकुमार सोनी, राजेश राय, अमित राय, अमित पांडे, वीरू पाटकर, आशीष तंतुवाय, सचिन दुबे, महेंद्र ठाकुर, मोहनीश जड़ियां, ईश्वर दास शर्मा, सुरेश डुलेरा, राहुल सोनी, साईं सेवा भाव परिवार एवं सकल हिंदू समाज दमोह के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
दमोह। 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर दमोह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने हटा शहर में हटा कांग्रेस के साथ एकजुट होकर तीन बत्ती सड़क मार्ग से बस स्टेण्ड तक हाथो में जलती मशाल एवं यूथ कांग्रेस का झंडा लहराते हुए मशाल जुलूस निकाला।

चूँकि ये मशाल जुलूस बेटी बचाओ अभियान के तहत निकाला गया था लेकिन उसके साथ ही इस मशाल जुलूस में नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री में दमोह के स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाये, इसकी मांग को भी पुरजोर तरीके से युवा कांग्रेस ने उठाया. इसके साथ ही अतिथि शिक्षको को रेगुलर करने की मांग का समर्थन भी युवा कांग्रेस ने किया। इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक भी मौजूद रहे, साथ ही दमोह के वो युवा भी सम्मलित हुए जो बेरोजगार है और नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री मे रोजगार की आस लगाए बैठे है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने बताया की वो जल्द ही नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री मे युवाओं को रोजगार दिलाने हेतू अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। इस मशाल जुलूस में हटा शहर अध्यक्ष देवेंद्र राय, दीपेश पटेरिया, नरेश पटेल,नाना जी देशमुख,एड.केके वर्मा, सुशोभित पटेल, हितेंद्र पटेल, राहुल पटेल, विजय व्यास, परशु खरे, हरिनारायण चौधरी, राघवेंद्र पटेल, दीनदयाल पटेल, सुरेन्द्र लोधी, अंकित राय, वीर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेसी मौजूद रहे।

जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन
दमोह
। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की इस माह भी जबेरा के कृषि उपज मंडी में आरती प्रारम्भ की गई। आरती के पहले दो-दो मिनट मां गुरुवर जी के जयकारे कु. कुम कुम विश्वकर्मा ग्राम परस्वाहा एवं वैष्णवी लोधी ग्राम बंशीपुर ने लगाए। आरती समापन के बाद चिंतनों का संचालन ब्लाक अध्यक्ष सुरेश राय जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में संगठन के ब्लॉक कोषाध्यक्ष विजय सिंह जी ने कहा कि हम एक सत्य की विचारधारा से जुड़े हैं और अगर हम नशा मुक्त हैं मांसाहार मुक्त हैं तो हमारे बच्चे भी इसी विचारधारा पर चलना चाहिए हमें अपने बच्चों को भी यही संस्कार देना चाहिए तभी हमारी यात्रा सार्थक होगी

अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष मालती ठाकुर जी ने कहा कि जब तक महिला शक्ति जागृत नहीं होगी तब तक समाज में परिवर्तन संभव नहीं क्योंकि नशा के कारण ही हमारी बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं और इसे रोकने के लिए हम सभी बहनों को आगे बढ़ना होगा और सभी को नशा छोड़ने के लिए जागृत करना होगा। अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला सचिव पर्वत सिंह जी ने कहा कि हमें श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में चलकर धर्म आध्यात्मिक की ओर बढ़ना चाहिए क्योंकि हमारे साथ धर्म की यात्रा ही साथ जाएगी ना कि भौतिकवाद की यात्रा इसलिए मां की साधना करते हुए समाज कल्याण में लग जाना चाहिए। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद यादव जी ने कहा कि समाज में फेले भयभूख भ्रष्टाचार को अगर खत्म कर सकता है तो भगवती मानव कल्याण संगठन ना तो संगठन अनीति अन्य धर्म अन्य धर्म करता हैं और ना ही करने देता है। अंतिम कड़ी के रूप में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह जी ने कहा कि अगर आप किसी भी प्रकार के नशें से ग्रसित हैं या आप अपने जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या से ग्रसित है। तो श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर 10,11,12 अक्टूबर 2024 में त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण संकल्प साधना शिविर जिला शहडोल तहसील ब्यौहारी पोस्ट मउ में स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में आयोजन होने जा रहा है जिसमें आप सभी जिले वासी सादर आमंत्रित हैं इस शिविर में रहने खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। अंतिम कड़ी में सभी का आभार प्रकट जबेरा सेक्टर प्रभारी सुखदेव सिंह जी ने किया।

आचार्य विद्यासागर श्रावक कल्याण समिति के चुनाव संपन्न हुए
दमोह।
 शिक्षा युक्त और रोग मुक्त समाज के निर्माण हेतु तत्परता से कार्य करने तथा साधनहीन श्रावकों एवं निर्धन विद्यार्थियों की मदद हेतु संकल्पित संस्था आचार्य विद्यासागर श्रावक कल्याण समिति के चुनाव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी इटोरिया के मुख्य अतिथि एवं संरक्षक  ऐन के जैन की अध्यक्षता में  संपन्न हुए सर्वसम्मति से पंडित प्रेमचंद जी जैन को पुनः अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा उपाध्यक्ष ऋषभ खडेरी सचिव सुनील वेजीटेरियन कोषाध्यक्ष संतोष जैन शिक्षक एवं संयुक्त सचिव प्रकाश जैन को सर्वसम्मति से चुना गया कार्यकारिणी हेतु 6 सदस्यों की घोषणा सर्वसम्मति से बाद में की जावेगी

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए अरविंद इटोरिया ने कहा कि समाज को आज ऐसी संस्थाओं की बहुत आवश्यकता है जो समाज के साधनहीन निर्धन श्रावकों के सम्मान एवं उत्थान के लिए कार्य कर सकें उन्होंने कहा कि आज समाज में समन्वय बनाने वाली संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है समाज में टूटे हुए परिवारों को फिर से संभालने हेतु समाज को सक्रियता से आगे आना चाहिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित प्रेमचंद जैन ने कहा कि समाज उत्थान की भावना से 2012 से चल रही इस संस्था को पुनर्गठन कर संजीवनी बूटी प्राप्त हो गई है यह आगे चलकर समाज की बहुत उत्कृष्ट सेवा कर सकेगी संस्था के नवनिर्वाचित सचिव सुनील वेजीटेरियन ने कहा कि संस्था का उद्देश्य श्रावकों का सम्मान एवं जीवन का उत्थान है समाज में शिक्षा और चिकित्सा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है संस्था इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करेगी बैठक में मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विपिन जैन एसके जैन रमेश सेठ विजय जैन संतोष तारण मुकेश जैन आशीष जैन जिनेंद्र जैन देवेंद्र जैन मुरलीधर रत्नेश जैन एवं सुनील बीमा आदि की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com