कक्षा सातवीं की छात्रा ने राज्य स्तरीय ताई कांडो प्रतियोगिता विदिशा में ब्रोंज मेडल जीता
दमोह : 06 अक्टूबर 2024
शासकीय ई एफ ए जे पी बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा अनामिका ठाकुर ने राज्य स्तरीय ताई कांडो प्रतियोगिता विदिशा में ब्रोंज मेडल जीता।
ज्ञात हो कि बालिका की तीनों बड़ी बहन रक्षा ठाकुर, अनामिका ठाकुर और मोहिनी ठाकुर अपने विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है।
कलेक्टर श्री कोचर ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का समय किया निर्धारित
मिलने का समय सोमवार को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक और उसी दिन शाम को
4 बजे से 5 बजे तक
दमोह : 06 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के उद्योग जगत से जुड़े नागरिकों से कहा है कलेक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 17 में एक निवेश प्रोत्साहन सेल/ केंद्र की स्थापना की है, जहाँ पर उद्योग विभाग के एक अधिकारी प्रात: 11 से दोपहर को 1 बजे तक बैठते हैं और वहाँ पर उद्योग/लघु उद्योग जगत से जुड़ी सभी संबंधित जानकारियां मिल सकती हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने इसके लिए दो समय तय किए हैं, सोमवार के दिन प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक और उसी दिन शाम को 4 बजे से 5 बजे तक उद्योगपति आ सकते हैं। उन्होंने कहा इसका आशय यही है की जो उद्योगपति है, जो उद्यमी है, उनकी उद्योगों से संबंधित कोई भी समस्या हो, हम उनका त्वरित निराकरण करेंगे । कलेक्टर श्री कोचर ने यह भी कहा है उद्योग से जुड़े लोगों को बिलकुल भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वह बड़े उद्योग चलाते है, उनके अपने समय की कीमत है, उनको बिलकुल प्रतीक्षा नहीं करने देंगे, तत्काल उनको बुलाया जायेगा और उनकी समस्याओं का जो नियमानुसार निराकरण होगा, किया जायेगा।
More Stories
बांदकपुर कॉरिडोर: ₹100 करोड़ की लागत से बनेगा दिव्य और भव्य स्वरूप..
जल निगम की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर कोचर..
दमोह में पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, खराब हैंडपंपों को तत्काल सुधारा जाएगा..