शादी के प्रस्ताव से होगा 20 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आगाज
4 दिवसीय आयोजन 16 अक्टूबर से, साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचन्द को समर्पित होगा दूसरा दिन
कुल 5 नाटकों का होगा मंचन
दमोह। नगर की प्रमुख नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा 20 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन नगर के अस्पताल चौक स्तिथ मानस भवन प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। 4 दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर से होगा और समापन 19 अक्टूबर को होगा। इस दौरान अलग अलग नाट्य समूह के कलाकारों द्वारा 5 नाटकों का मंचन किया जाएगा।आयोजन के द्वितीय दिवस प्रसिद्ध और आमजनमानस के साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को समर्पित किया गया है जिस दिन मुंशी प्रेमचंद द्वारा दो नाटकों का मंचन किया जाएगा।
आयोजन के संबंध में संस्था सचिव अनिल खरे ने जानकारी देते हुए बताया युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 20 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह के प्रथम दिवस 16 अक्टूबर 2024 को युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा लेखक अंतोन चेख़ब के नाटक शादी का प्रस्ताव का मंचन होगा जिसके निर्देशक राजीव अयाची है। समारोह के द्वितीय दिवस 17 अक्टूबर 2024 को मुंशी प्रेमचन द्वारा रचित दो नाटकों का मंचन होगा जिसमें प्रथम प्रस्तुति बड़े भाई साहब अन्वेषण थियेटर ग्रुप, सागर द्वारा होगा जिसके निर्देशक संतोष तिवारी है। द्वितीय प्रस्तुति युवा नाट्य मंच के द्वारा राजीव अयाची के निर्देशन में पंच परमेश्वर की प्रस्तुति होगी। समारोह के तृतीय दिवस 18 अक्टूबर 2024 को नट रंगभूमि थियेटर, मुंबई महाराष्ट्र द्वारा हास्य नाटक मटन मसाला चिली चिकन का मंचन होगा जिसकी लेखक विभा रानी और निर्देशक मनीष शिर्के है। समारोह के चतुर्थ और अंतिम दिवस 19 अक्टूबर 2024 को नाटक सर्दियों का फिर वही मौसम का मंचन चेतना रंगसमूह, भोपाल द्वारा किया जायेगा। इस नाटक के लेखक व निर्देशक आशीष श्रीवास्तव है। युवा नाट्य मंच के अध्यक्ष राजीव अयाची ने बताया कि नाटकों का मंचन प्रत्येक दिवस शाम 7 बजे से होगा, जिसमें दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..