दमोह
सास बहु की नोंकझोंक में रिश्तों के अहमियत बताता नाटक मटन मसाला चिकन चिली
हास्य नाटक की प्रस्तुति से दर्शक हुए लोटपोट
राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे दिन मुंबई के नट रंगभूमि थियेटर ने दी प्रस्तुति
आज भोपाल की सर्दियों की फिर वही रात के साथ होगा समारोह का समापन
दमोह। नगर के मानस भवन सभागार में संस्कृति मंत्रालय भोपाल के सहयोग से युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा आयोजित किए जा रहे 20 वे राष्ट्रीय नाट्य समरोह के तीसरे दिन मुंबई के नट रंगभूमि थियेटर द्वारा हास्य नाटक मटन मसाला चिकन चिली की प्रस्तुति दी गई। सास बहु के रिश्ते की मिठास और मीठी नोंकझोंक को दिखाती इस कहानी में दर्शकों को हास्य का तड़का मिला और नाटक के दौरान दर्शक ठहाके लगाते नजर आए। वहीं नाटक हास्य और मनोरंजन के साथ महिला शिक्षा, बेटी बचाओ, दहेज सहित देश में बहू और बेटियों को लेकर अलग अलग मापदंडों को भी बखूबी दिखाती है।
मुख्यतः मराठी पृष्ठभूमि से जुड़े इस नाटक की लेखिका रानी है जिन्होंने महिलाओं से जुड़े इस नाटक में महिलाओं का पक्ष, उनके जीवन का नजरिया और उनकी बातों को बखूबी दिखाया है। निर्देशक के रूप में मनीष शिर्के ने महिला प्रधान नाटक होने के बावजूद उसकी आत्मा से कोई समझौता नहीं किया और साथ ही साथ नाटक में नवाचार को भी मौका दिया है। नाटक ना सिर्फ दर्शकों को हंसाता है बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है। अभिनय पक्ष की बात करें तो पूरा नाटक दो महिला पात्रों पर केंद्रित है और उनके द्वारा ही सास और बहु की भूमिका को अलग अलग समय पर निभाया गया है। अभिनय की दृष्टि से दोनों ही पात्र रेशमा आटे और सीमा बाडे मजबूत नजर आए और संवादों से हास्य को पैदा करने ने सफल रहे।
आज भोपाल की प्रस्तुति के साथ होगा समापन
4 दिवसीय नाट्य समारोह के अंतिम दिवस आज शनिवार को भोपाल के चेतना रंग समूह द्वारा रोमांटिक कॉमेडी सर्दियों की फिर वही रात का मंचन किया जाएगा और नाट्य समारोह का समापन होगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..