राज्यमंत्री पटेल की गरिमामय मौजूदगी में धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती
दमोह : प्रत्येक वर्ष आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल की गरिमामय मौजूदगी में जयंती के उपलक्ष्य में पथरिया में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाज के पदाधिकारी और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया और प्रसाद बांटा। विशाल रैली का आयोजन किया गया। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीक मंदिर वार्ड 13 से विशाल जुलूस निकाला गया। यह नगर के संजय चौराहा, बंडा तिराहा से होते हुए झंडा चौक बार से वापिस वाल्मीकि मंदिर पहुंचा।
इस आयोजन में सुंदरलाल विश्वकर्मा, कपिल दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।
विंड वर्ल्ड इंडिया द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन..
दमोह : 17 अक्टूबर 2024
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, दमोह में विंड वर्ल्ड इंडिया द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में न केवल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, दमोह के छात्रों ने बल्कि आसपास के अन्य पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कंपनी द्वारा कुल 7 छात्रों का चयन जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद के लिए किया गया, जिन्हें 18 हजार रुपये CTC (कॉस्ट टू कंपनी) पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह अवसर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कॉलेज के प्राचार्य श्री टी के श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विंड वर्ल्ड इंडिया का आभार व्यक्त किया। संस्था के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी सिद्धार्थ जाऊरकर ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों को परिश्रम व समर्पण के साथ अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..