कौशल एवं रोजगार मेला 21 को..
दमोह : मध्य प्रदेश शासन कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन 21 अक्टूबर 24 को किया जा रहा है, जिला रोजगार कार्यालय दमोह में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित शिविर के माध्यम से भर्ती की जायेगी, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं12वीं स्नात्तोकोत्तर आई.टी.आई डिप्लोमा हो एवं आयु सीमा 18 वर्ष से 35 बर्ष के वीच हो, वे मेले में भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए .एम.पी.सिंह.सोलंकी मो.नंबर 9752340781पर संपर्क किया जा सकेगा।
अवमानक सामग्री विक्रय करने के आरोप में दोष सिद्ध होने पर 02 अनावेदकों पर 80 हजार रूपये की अर्थदण्ड शास्ति अधिरोपित..
दमोह: 19 सितम्बर 2024
खाद्यसुरक्षाएवंमानकअधिनियमकेतहतअवमानक खाद्य पदार्थ मल्टी ग्रेन आटाविक्रय एवं भण्डारितकरने एवं अवमानक सी.के. गोल्ड रिफाईन्ड सोयाबीन तेल के विक्रयपरदोषसिद्धहोनेकेआरोपमेंअपरकलेक्टरएवंन्यायनिर्णयनअधिकारीमीनामसरामनेजिलेके 02अनावेदकोंपर80 हजाररूपयेकेअर्थदण्डकीशास्तिअधिरोपितकीहै।
खाद्यसुरक्षाअधिकारीमाधवीरावत (बुधौलिया) द्वाराप्रस्तुतपरिवादपरदमोह जिले के ग्राम उमरीनिवासी अनावेदक अमोल पटेल पिता चंद्रभान पटेल द्वारा खाद्य पदार्थ मल्टी ग्रेन आटाविक्रय एवं भण्डारितकरने एवं दमोह के जबलपुर नाका निवासी चक्रेश जैन पिता स्व. श्री महेशचंद्र जैन द्वारा अवमानक सी.के. गोल्ड रिफाईन्ड सोयाबीन तेल विक्रय करनेकेआरोपमें40-40हजाररूपयेकेअर्थदण्डकीशास्तिअधिरोपितकीहै।
अधिरोपितशास्तिकीराशिएम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन चालानद्वाराशीर्ष0210-चिकित्साएवंलोकस्वास्थ्य 04 लोकस्वास्थ्य104 शुल्कएवंदण्डआदि 0754 खाद्यएवंऔषधिनियंत्रणमेंजमाकराकरचालानकीएकप्रतिन्यायालयअपरकलेक्टरएवंन्यायनिर्णयनअधिकारीकेकार्यालयमेंप्रस्तुतकरनाहोगी।अधिरोपितशास्तिकीराशि15 दिवसमेंजमाकीजाये।नियतसमयावधिमेंराशिजमानहींकियेजानेपरअधिनियमकीधारा96 केतहतभू–राजस्वकीबकायाकीभांतिवसूलकीजायेगी।उन्होंनेआदेशितकियाहैकिक्रयकीगईसामग्रीकोअपीलअवधिपश्चातविनिष्टिकरणकियाजाये।
यूथ कांग्रेस का विधुत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन
दमोह। हटा विधानसभा के रनेह क्षेत्र में लगातार हो रही विधुत कटौती के खिलाफ रनेह में यूथ कांग्रेस दमोह द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि “भाजपा ने जैसे सदस्य अभियान के लिए मिसकॉल अभियान चलाया था ठीक उसी तरह उन्हें अब बिजली कटौती एवं खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए भी यही मिसकॉल सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। यह समय किसान की फसल की सिंचाई के लिए सबसे जरूरी समय है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अधिक से ज्यादा बिजली कटौती के कारण किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस समस्या पर दमोह जिले का कोई भी भाजपा नेता ध्यान नहीं दे रहा“। इस धरना प्रदर्शन में सफल त्रिवेदी, सुशोभित पटेल, ओम राय, हितेंद्र पटेल, सुरेंद्र लोधी, अशोक पटेल, पुष्पेन्द्र लोधी, राघवेंद्र पटेल, नीलेश रैकवार, अरविन्द लोधी, भरत पटेल, दुर्गेश, गजेंद्र, रामकिशन, भारत पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन..
दमोह : 19 अक्टूबर 2024
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस सबंध में डॉ. अवधेश जैन ने बताया इन दो दिवसों में वाद विवाद, वक्रता, रंगोली, पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच, नाटक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सर्वप्रथम वाद विवाद एवं वक्रता का विषय समाज व राष्ट्र के परिवर्तन लाने में युवाओं की सशक्त भूमिका में प्रथम स्थान दुर्गेश विश्वकर्मा और आलिया बानो ने प्राप्त किया। वक्रता आज का युवा और भारत का भविष्य दुर्गेश विश्वकर्मा प्रथम प्रीति साहू द्वितीय एवं राखी तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार प्रश्न मंच में प्रथम स्थान साक्षी कुर्मी, साधना ठाकुर, नीलम राठौर, खुशबू विश्वकर्मा, मेघा रजक, आलिया बानो की टीम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर निर्माण जिसका विषय राष्ट्र प्रथमः सर्वदा प्रथम में महिमा राठौर प्रथम श्रद्धा रोहित द्वितीय अंजू गौंड स्वाति नामदेव तृतीय स्थान पर रहीं। कार्टूनिंग में साधना ठाकुर प्रथम पूजा विश्वकर्मा क्रांति लोधी द्वितीय स्थान पर रहीं। रंगोली का विषय हमारा भारत श्रेष्ठ भारत में प्रथम अंजलि जैन द्वितीय काजल सेन एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा लोधी रहीं। एकल गायन में अपर्णा दुबे प्रथम द्वितीय काजल विश्वकर्मा रितु लोधी और तृतीय कुमारी सुप्रिया प्रधान रही। समूह गान में अपर्णा दुबे नीतू पाठक तानिया गुप्ता देवी रावत और सृष्टि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.पी.एल. जैन, चंद्रभान पटेल, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..