ब्लड देना हमारा कर्तव्य है और मरीज को बचाना भी हमारा कर्तव्य–कलेक्टर कोचर..
कलेक्टर कोचर और दीपक जैन ने सपत्नीक किया रक्तदान..
दमोह: 20 अक्टूबर 2024
दमोह के सर्वाधिक रक्तदान करने वालों में से एक दीपक जैन के जन्मदिन के अवसर पर सपत्नीक रक्तदान किया है, यह बड़ी प्रेरणास्पद है, इसमें हमें भी शामिल होना चाहिए। श्री जैन के जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार यही है, और लोग भी रक्तदान करे, इसीलिए आज उनके साथ रक्तदान करने का निश्चय किया और आज यहाँ पर चार लोगों ने अभी रक्तदान किया है। एक और रक्तदाता गौरव सिंघई है, उनका भी आज जन्मदिन है, वे जिला पंचायत में कार्यरत है, वह अभी रक्तदान कर रहे है। रक्तदान करके बहुत अच्छा लगता है, रक्तदान करने के बाद लगता है की शरीर, मन किसी के काम का है और किसी की ज़िन्दगी इससे बच सके इसके लिये सभी से आग्रह है कि रक्तदान एक महादान है, अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग आगे बढ़कर के आये और रक्तदान करे। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिला अस्पताल में स्वयं रक्तदान करने के बाद कही। इस अवसर परमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ.राकेश राय भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले के नागरिकों से कहा रक्तदान के संबंध में किसी प्रकार का भ्रम ना रखें, ना तो इससे कोई बीमारी होती है, ना इससे कोई कमजोरी आती है, बल्कि अधिक स्वस्थ रहते है और बीमारी आप से दूर रहती है। देख गया है ग्रामीण क्षेत्र से यहां पर गर्भवती महिलाएं आती है, उनको खून की जरूरत होती है, लेकिन उनके परिवार वाले मना कर देते है की हम खून नहीं देंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है की जब आप ब्लड देते है, तो इसके बदले में ब्लड बैंक से मरीज के लिए ब्लड मिल जाता है। इसलिए ब्लड देना हमारा कर्तव्य है और मरीज को बचाना भी हमारा कर्तव्य है, यह सब चीजें हम सभी को ध्यान रखनी चाहिए।
दीपक जैन ने कहा मैं हर तीन माह में रक्तदान करता हूँ यह संकल्प है और इसका पालन करते हुये जिला अस्पताल में पत्नी के साथ रक्तदान किया है। आज कलेक्टर सर ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा जब भी मेरी मृत्यु होगी तब इस नश्वर देह को जलाया नहीं जायेगा बल्कि किसी मेडिकल कॉलेज में समर्पित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है और यह बड़ी ही सहज प्रक्रिया है, बिना किसी परेशानी के रक्तदान किया जा सकता है।
दीपक जैन की पत्नी वंदना जैन ने कहा आज मेरे पति का जन्मदिन है, वह हर 3 महीने में रक्तदान करते हैं उनकी प्रेरणा से मैं और मेरा बेटा भी रक्तदान कर रहे हैं। आज कलेक्टर सर ने भी रक्तदान किया है, वे रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरणा देते हैं कि सभी आगे आकर रक्तदान करें। उन्होंने कहा लोग सोचते हैं की रक्तदान करने से कमजोरी आती है, इसमें महिलाएं बहुत पीछे हैं, लेकिन सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेन्द्र दुबे और राजेन्द्र अटल भी मौजूद थे।
पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन आज
दमोह: 20 अक्टूबर 2024
कर्त्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुये पुलिस जवानों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन आज 21 अक्टूबर को प्रात: 09 बजे से पुलिस लाईन दमोह में किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सभी से इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
—000—
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..