हम सब तक यह बात पहुंचायें की हम कचरा करने वालों की जमात में शामिल ना हों, कचरा इकट्ठा करके सही जगह फेंकने वालों की पंक्ति में शामिल हों–कलेक्टर कोचर
कलेक्टर कोचर सहित स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट विद्यालय मार्ग पर की सफाई
दमोह: सफाई कहां करनी है, वह यहीं के लोग तय करते है, जहाँ लोगों को अच्छा लगेगा की यहाँ सफाई करना हैं वहां सफाई की जाती है। यदि लोग 20 हफ्ते तक लगातार 2-2 घंटे काम करते है तो मुझे लगता है वह लोग सफाई कर रहे है। नगरपालिका के साथ में मिल करके काम कर रहे है, आज नगरपालिका के सीएमओ साथ में पूरे समय रहे, वह ही सारी व्यवस्था यहाँ पर प्रोवाइड करते हैं, लगता है की सब मिल करके ही काम कर रहे हैं और अब क्योंकि वह नए आ गए हैं यहाँ पर, तो उनसे कहा है की अब आप तय करो, यह सफाई तो सामाजिक संगठन करते हैं, लेकिन बाकी जो शहर की सफाई है वह आपका जिम्मा है, तो आप तय करिए की कैसे इसको नई दिशा देंगे। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने उत्कृष्ट विद्यालय के पास वाले मार्ग पर सफाई करते हुये कही।
कलेक्टर कोचर ने कहा सीएमओ ने बहुत अच्छे प्लॉन्स रखे हैं, जितनी कचरा गाड़ियां है, जो बची हुई है, उनकी मरम्मत कराने का काम, ड्राइवरों को व्यवस्थित रूप से रखने का काम, वह जल्दी शुरू कर रहे है और वह बहुत अच्छा प्रयास कर रहे है, इसके परिणाम जल्दी ही दमोह की जनता को देखने को मिलेंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने सीएमओ नगरपालिका को बधाई देते हुये कहा वह बहुत अच्छे तरीके से प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रहे हैं और यदि वह ऐसे ही करेंगे तो स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी तथा नगरपालिका के प्रयास से व्यवस्थाओं को सुधारने में देर नहीं लगेंगी।
उन्होंने कहा युवाओं और लोगों ने यह संदेश स्वतः स्फूर्त तरीके से दिया है और यह इसी का प्रतीक है कि हम सब तक यह बात पहुंचायें की हम कचरा करने वालों की जमात में शामिल ना हो, कचरा समेट करके इकट्ठा करके सही जगह फेंकने वालों की पंक्ति में शामिल हो, ये हमारा ऑब्जेक्टिव है और इसी के लिए हम लोग निकले है।
ओंकार राय ने बताया उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास के बच्चों से कलेक्टर सर ने कहा था आप सभी सफाई अभियान में शामिल हो, सभी ने आज यहां पर साफ सफाई की है। हॉस्टल अधीक्षक शेलेन्द्र सर स्वच्छता अभियान जैसे सभी कामों में लेकर जाते हैं।
रवि पटेल ने कहा कचरा बढ़ रहा है, देश में दमोह का स्थान सबसे नीचे आता है, हमारा उद्देश्य है, कि दमोह का स्थान ऊपर जाए, दमोह के सभी लोग साफ सफाई के लिए जागरूक हो। इसी के तहत आज सभी ने कलेक्टर सर के साथ मिलकर साफ सफाई की है।
दो अन्य बच्चों ने कहा कलेक्टर सर से साफ-सफाई की बहुत सी कला मिली है, कि यदि कलेक्टर साहब सफाई कर रहे हैं, तो जनता को सोचना चाहिए कि हमें भी साफ सफाई करनी चाहिए। आज सभी ने सुबह 7 बजे से सफाई की है। कलेक्टर सर के साथ-साथ हॉस्टल के सारे बच्चों ने और स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर बहुत साफ सफाई की है, जिसमें बहुत सा कचरा मिला है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..