प्रत्येक टीकाकरण सत्र की सघन मॉनिटरिंग की जाये-कलेक्टर कोचर
गलत रिपोर्टिंग पाये जाने पर
एनएनएम पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी
दमोpह: 21 अक्टूबर 2024
मीजल्स रूबेला उन्मूलन की दिशा में जिले की अद्यतन प्रगति एवं चिंहित 41 कमजोर टीकाकरण क्षेत्र में टीकाकरण कव्हरेज में सुधार लाने तथा संदिग्ध पोलियो डिप्थीरिया मामले में अधिसूचना देने में देरी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टंर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान टीकाकरण सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन सहित डब्यू.एच.ओ. जिला प्रतिपिनधि डॉ. अंकिता सहित स्वास्थ्य महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक दौरान कलेक्टर कोचर ने सभी बी.एम.ओ. को निर्देशित किया कि ए.एफ.पी. केस डिटेक्ट करने व्यवस्थित मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया जाये। संदिग्ध पोलियो डिप्थीरिया केस प्रोटोकॉल अनुसार रिपोर्ट किये जायें। इन प्रकरणों को अधिसूचित करने में देरी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। किसी क्षेत्र विशेष में बीमारी के आउटब्रेक मामले संज्ञान में आने पर संक्रमण के फैलाव को रोकने टीकाकरण सहित एहतियातन समुचित उपाय आवश्यक रूप से किये जायें।
कलेक्टर कोचर ने जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के निगरानी कार्य में शिथिलता बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी पर नाराजगी जताते हुये कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। पिछले दिनों पथरिया क्षेत्र में डिप्थीरिया संदिग्ध मामले संज्ञान में आने पर सीबीएमओ डॉ. शशिकांत पटैल द्वारा क्षेत्र में की गई कार्यवाहियों के संबंध में संतोष जताया। वहीं शहरी दमोह में टीकाकरण सत्र निगरानी कार्य में लापरवाही गलत रिपोर्टिंग करने पर सुपरवाईजर पर निलंबन की कार्यवाही करने के आदेश सीएमएचओ को दिये।
कलेक्टर कोचर ने टीकाकरण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा दौरान कहा कि हर बच्चे को ड्यू लिस्ट अनुरूप टीकाकरण सेवायें नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करने व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर आयोजित टीकाकरण सत्र में एएनएम द्वारा किये जा रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि एमसीपी कार्ड का अवलोकन कर लगाये गये टीकों का मूल्यांकन किया जायेगा। गलत रिपोर्टिंग पाये जाने पर एएनएम पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..