पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने का पुनः अंतिम सुनहरा अवसर..डेंगू की रोकथाम हेतु मलेरिया कार्यालय की टीमों द्वारा किया जा रहा लार्वा सर्वे..

Spread the love

दसवीं  एवं आई. टी. आई. पास विद्यार्थियों के लिये शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने का पुनः अंतिम सुनहरा अवसर

दमोह: 22 अक्टूबर2024

            शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह में सिविलमैकेनिकलइलेक्ट्रिकलइलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलीकम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस ब्रांचो में अंतिम चरण की संस्था स्तर पर रिक्त बची सीटो पर प्रवेश प्रदान करने की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गई है। प्रवेश हेतु दसवीं एवं आई.टी.आई. पास विद्यार्थियों को www.dte.mponline.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 23 अक्टूबर तक करवाना होगा तथा संस्था में विभिन्न ब्रांचो में रिक्त सीट पर प्रवेश का अवसर लेने के लिये आज 23 अक्टूबर को ही प्रात: 10:30 बजे तक उपस्थित होना होगा।

            उक्त जानकारी देते हुये प्राचार्य टी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश नियम,विस्तृत समय सारिणी एवं अभ्यर्थी के लिये महत्वपूर्ण निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर अथवा संस्था में उपलब्ध है।

डेंगू की रोकथाम हेतु मलेरिया कार्यालय की टीमों द्वारा किया जा रहा लार्वा सर्वे

दमोह: 22 अक्टूबर2024

            आगामी समय में डेंगू के संक्रमण काल को देखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन के निर्देशन में डेंगू की रोकथाम हेतु मलेरिया विभाग द्वारा टीमें बनाई गई हैं जो शहरी क्षेत्र दमोह एवं जिले के विभिन्न ग्रामों मं डेंगू के मरीज सामने आने पर त्वरित प्रतिवंधात्मक कार्यवाही कर रहे हैं। डेंगू मरीज पाये जाने पर लार्वा सर्वे एवं स्प्रे स्क्वार्यड द्वारा दमोह शहर के विभिन्न स्थानों एवं जिले के अन्य ग्रामों में जैसे ब्लाक हिण्डोरिया के हिनौतीइमलियाहिण्डोरिया अरबन में एवं इसी प्रकार पथरिया ब्लॉक के बरखेड़ा,जेरठनंदरईपथरिया एवं पटेरा ब्लॉक के लुहारीदमोह अरबन के फुटेरा वार्ड 4मांगज वार्ड 6नया बाजार एवं अन्य स्थानों पर घरों एवं घरों के आस-पास लार्वा सर्वे, छिडकाव कार्य एवं फॉगिंग का कार्य किया गया। साथ ही लोगों को पंपलेट पोस्टर के माध्यम से मच्छरों को न पनपने देने एवं 7 दिनों से अधिक पानी न भरा रहने दें एवं डेंगू सें बचाव संबंधी समझाइस दी गई।

            टीम द्वारा घर-घर जाकर 7 दिन से अधिक का जल जमाव एवं साफ पानी के जमाब का निरीक्षण कर टीमोफासमीठा तेल एवं जला ऑयल डालकर डेंगू लार्वा का विनष्टीकरण किया जा रहा है। साथ ही टीमों द्वारा डेंगू से बचाव संबंधित अपीलें बितरित की गईं एवं लोगों को मच्छर न पनपने देने तथा घरों में साफ-सफाई रखने की समझाईस दी गई। जन सामान्य से किया गया कि फ्रिज के पीछे फ्रीजर की ओरबरफ्लो ट्रे एवं ओवरफ्लो पॉट में भी लार्वा पनप सकता है, इसलिये सप्ताह में एक दिन चेक जरूर करें साथ ही कूलर के पानी को सप्ताह में एक दिन खाली कर सुखाकर फिर भरें तथा कूलर की जालियों को साल में एक वार अवश्यक बदलें। इन प्रयासों से मच्छरों की उत्पत्ति को रोका जा सकता है।

            जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरिया ने जनसामान्य से आग्रह करते हुये कहा कि मच्छरों से स्वयं का बचाव करेंपूरी बांह के कपडें पहनेघर में साफ-सफाई रखें एवं अपने घर में मच्छर न पनपनें दें। तेज बुखार आने पर तुरंत जिला चिकित्सालय में जॉच करायें।

डेंगू से बचें

            डेंगू का मच्छर रूके हुये साफ पानी में पनपता है अपने घरों में एवं घर के आस-पास 7 दिन से अधिक पानी जमा न होने दें तथा मच्छरों को पनपने से रोकें।

डेंगू के लक्षण

            डेंगू होने पर बुखार के साथ तेज सिर दर्दमासपेसियों एवं जोडों में दर्दशरीर पर लाल चकत्ते होना आदि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com