मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत माह नवम्बर एवं दिसम्बर में
तीन तीर्थ स्थानों की यात्रा प्रस्तावित
आवेदन निर्धारित तिथियों में प्रस्तुत किये जा सकेंगे
आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आई.डी., समग्र आई.डी. की
छायाप्रति लगाना अनिवार्य
दमोह: 22 अक्टूबर2024
जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 3 पवित्र तीर्थ स्थलों के लिये 5 यात्राएं माह नवम्बर एवं दिसम्बर में प्रस्तावित है, तीर्थ यात्रा के लिये आवेदन प्राप्ति की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिये 05 नवम्बर 2024 को यात्रा प्रस्तावित है, इस हेतु आवेदन 26 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। द्वारका के लिये 21 नवम्बर की तिथि प्रस्तावित है, इस हेतु आवेदन 11 नवम्बर तक, वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिये 29 नवम्बर की तिथि प्रस्तावित है, इस हेतु आवेदन 19 नवम्बर तक, द्वारका के लिये 07 दिसम्बर की तिथि प्रस्तावित है, इस हेतु आवेदन 27 नवम्बर तक तथा कामाख्या के लिये 31 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित है, इस हेतु 21 दिसम्बर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
उन्होंने कहा है जो आवेदक (म.प्र. के वरिष्ठ जन जिनकी आयु 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट, जो आयकर दाता नहीं है ) जिन्हें तीर्थ यात्रा के लिये जाना है, वे आवेदक अपने आवेदन पत्र अपने निकटतम स्थानीय निकाय नगर पालिका, जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आई.डी., समग्र आई.डी. की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। समय अवधि के पश्चात आवेदन पत्र जमा नहीं किये जा सकेंगे।
39 सीएम हेल्पलाईन, 02 आवेदकों की ई-जनसुनवाई तथा 238 आवेदनों पर हुई सामान्य जन सुनवाई..
दमोह : 22 अक्टूबर 2024
कलेक्टर कार्यालय में आज जिले भर से आये नागरिकों ने अपनी समस्यायें जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी, इस दौरान सी.एम. हेल्पलाईन के 39, ई-जनसुनवाई में दमोह तहसील कार्यालय से 02 और सामान्य जनसुवाई में 238 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जब हम सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा करते हैं तो संख्या की यानी डेटा की समीक्षा कर पाते हैं की 10 हजार आवेदन पेंडिंग है, 5 हजार आवेदन पेंडिंग है, तुम्हारे 200 आवेदन पेंडिंग है। व्यक्ति की समीक्षा नहीं कर पाते, केवल संख्या की समीक्षा करते हैं, यहां पर सीएम हेल्पलाईन को जोड़ने की मंशा यह थी कि यहां पर वह व्यक्ति मेरे सामने आएगा और उसके साथ सीएम हेल्पलाईन का पूरा डेटा निकलवा के रखते हैं, कि कब शिकायत की थी, उस पर हमारे यहाँ से क्या क्या चीज़े दर्ज हुई, तो उससे सारी चीज़े निकल कर के बाहर आ जाती है। आज 39 आवेदन सीएम हेल्पलाईन वाले है। सिर्फ आवेदकों से एक छोटा सा अनुरोध था, उसपे लोग आ गए, उन आवेदनों को एक-एक करके देख रहे हैं और कुछ आवेदन ऐसे आये, उन्होंने कहा साहब हमसे कहा गया था की हम बिलकुल आपकी समस्या का समाधान कर देंगे, इस आधार पर हमने सहमति दे दी और वह शिकायत बंद हो गई लेकिन समाधान हुआ नहीं, तो ऐसे आवेदनों में जिसमे लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, वो पात्र थे, लेकिन उनको राहत नहीं मिली है, वो राहत दिलाने का काम यहाँ से करने का प्रयास किया जायेगा।
कलेक्टर कोचर ने कहा सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायत आयेंगी वह पहले से पता नहीं होता है की वह सही है की गलत है, लेकिन जब वह शिकायतें यहां टेबल पर आती है तब सारे पक्षों से बात करते हैं, अधिकारियों से बात करते हैं, शिकायतकर्ता को सुनते हैं तो उससे बहुत स्पष्ट हो जाता है। यदि मान लीजिये ऐसा कोई प्रकरण आता है जिसमे इन्हें बहुत फर्जी तरीके से ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से शिकायत ही है, तो हम ऐसे प्रकरणों में कड़ा एक्शन लेंगे।
उन्होंने कहा यह हमारी ड्यूटी है कि हम सी.एम. हेल्पलाईन के लोगों को सुने और जैसे ई-जनसुनवाई अभी लागू किया है। ई-जनसुनवाई को छतरपुर ने पहले लागू किया था, उसके बाद उससे प्रेरणा लेकर शुरू किया, तो लगता है की बाकी जिले भी इसको आराम से कर सकते है। पहले से शिकायतें आपके पास दर्ज है, लोगों को सुनना हमारा काम है। इसका अच्छा रिस्पांस है, हम इसको आगे और बढ़ाएंगे।
जनसुनवाई के दौरान 05 आधार कार्ड, 05 आयुष्मान कार्ड, 06 पीएम किसान सम्मान निधि एवं 237 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..