बांदकपुर कॉरिडोर: ₹100 करोड़ की लागत से बनेगा दिव्य और भव्य स्वरूप
दमोह: बांदकपुर धाम के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने घोषणा की है कि बांदकपुर कॉरिडोर लगभग ₹100 करोड़ की राशि से दिव्य और भव्य रूप में निर्मित किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पहले चरण का टेंडर जारी कर दिया गया है और 9 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित बांदकपुर दौरे के दौरान इस कॉरिडोर का भूमि पूजन प्रस्तावित है।
आज बांदकपुर के त्र्यंबकेश्वर विश्राम भवन में संस्कृति मंत्री श्री लोधी और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री श्री लखन पटेल की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन और कॉरिडोर की योजना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे और जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि बांदकपुर कॉरिडोर की लंबे समय से मांग थी और अब इसके पहले चरण का टेंडर लग चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 मई को भगवान भोलेनाथ की इस पावन धरती पर पधारेंगे और कॉरिडोर के भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। श्री लोधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह कॉरिडोर बांदकपुर धाम और जागेश्वर धाम को एक नया स्वरूप देगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम चरण में ₹10 करोड़ की लागत से गेट, गौशाला, रोड, पार्किंग और प्लाजा जैसे कार्य किए जाएंगे और जल्द ही दूसरे चरण का टेंडर भी जारी किया जाएगा ताकि एक साल के भीतर द्वितीय चरण का कार्य भी शुरू किया जा सके।
पशुपालन राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने बांदकपुर जागेश्वर महादेव कॉरिडोर के लिए ₹100 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने के लिए संस्कृति मंत्री श्री लोधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे के दौरान भूमि पूजन किया जाएगा और विभिन्न चरणों में कार्य पूर्ण कर एक दिव्य और भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा। श्री पटेल ने यह भी जानकारी दी कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला का निर्माण करेगा, जिससे आसपास के बेसहारा गोवंश को आश्रय मिल सकेगा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे और कॉरिडोर के भूमि पूजन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आज मंत्रीगणों द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है और प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया गया है। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ हेलीपैड से लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा और प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के पश्चात मंत्री श्री लोधी और श्री पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सिद्धार्थ मलैया, पब्लिक ट्रस्ट श्री जागेश्वरनाथ मंदिर बांदकपुर के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहता, एडवोकेट पंकजहर्ष श्रीवास्तव, प्रबंधक कृपाल पाठक, राघवेन्द्र परिहार, राहुल जैन, सरपंच सुनील डबुल्या और मंदिर कमेटी के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बांदकपुर कॉरिडोर: ₹100 करोड़ की लागत से बनेगा दिव्य और भव्य स्वरूप..

More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..