कलेक्टर कोचर ने विस्फोटक नियंत्रक को लिखी चिट्ठी
मार्गदर्शन प्राप्त होने पर होगी नियमानुसार कार्यवाही
कमिश्नर स्तर पर व्यवसायियों का आवेदन निरस्त
दमोह : 25 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा पटाखा व्यवसायियों की मांग यह है कि गोदाम खुलवा कर होलसेल व्यापारी को पटाखा निकालने की परमिशन दे दी जाये। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस संबंध में कमिश्नर ने भी पटाखा व्यवसायियों का आवेदन निरस्त कर दिया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यह जो पटाखे होते हैं यह विस्फोट नियंत्रक उनके पास विनिष्टीकरण के लिए कार्यवाही पूरी प्रचलन में है, ऐसी स्थिति में अनुमति हमारे स्तर से नहीं दी जा सकती, लेकिन एक पत्र जरूर भेज रहे हैं इस संबंध में विस्फोट नियंत्रक को एक चिट्ठी लिख रहे हैं, यदि वहाँ से कोई मार्गदर्शन प्राप्त होता है तो उस संबंध में फिर नियमानुसार आगे कार्रवाई की जायेगी।
नवमे विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रम
आंवला, जामुन सहित अन्य पौधों का हुआ रोपण
दमोह : 25 अक्टूबर 2024
जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के ने बताया जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पदस्थ डॉ बृजेश कुलपारिया आर एम ओ एवं स्टाफ के द्वारा नवमे विश्व आयुर्वेद दिवस के विषय वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार के अंतर्गत जेपीबी स्कूल में आयुर्वेद कार्यशाला एवं पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जीपीबी स्कूल के प्राचार्य डीके मिश्रा एवं एच एल चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस सबंध में डॉ बृजेश कुलपारिया ने छात्राओं को आयुर्वेद के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही औषधि सप्तपरण और आवला के पौधे के महत्व को बताया। प्राचार्य डीके मिश्रा ने आयुर्वेद विषय वस्तु पर प्रकाश डाला और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए गुण सिखाए। जिला चिकित्सालय की ओर से आरएमओ डॉ बृजेश कुलपारिया ने प्राचार्य डी के मिश्रा को आंवला के पौधे को भेंट स्वरूप दिया एवं सप्तप्रण का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नूतन स्वामी, सौरभ और स्कूल के स्टाफ की उपस्थिति रही।
इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय झांपन जिला दमोह में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत जामुन, आम के पौधो का रोपण किया गया। इस सबंध में डॉ डी एस ठाकुर ने बताया इस दौरान आयुर्वेद गतिविधि के अंतर्गत छात्रों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया। इनको आयुर्वेद, दिनचर्या ऋतुचर्या एवं पोषण आहार को लेकर जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों की सहभागिता रही।
दुर्घटना में घायलों को ज्यादा चोट नहीं
दमोह : 25 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया बटियागढ़ के सादपुर के पास ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में घायलों को बटियागढ़ और जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, घायलों को ज्यादा चोट नहीं है। घायलों पर चिकित्सक निगरानी रखे हुए है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..