यातायात पुलिस दमोह द्वारा क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाकर परिवहन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही
दमोह l श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा लगातार चैकिंग कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है
दिनांक 23-10-2024 को दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चैंकिंग लगाकर स्कूलों में लगे वाहन के चालकों की ब्रेथ एनालाईजर से चैकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। चैकिंग के दौरान 07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। साथ ही साईनिंग स्टार स्कूल एवं टीएएस हाई स्कूल दमोह के संचालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं स्कूल वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों को नहीं बैठाने की समझाईश दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 21 वाहन चालकों से 11,300 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
दिनांक 25-10-2024
यातायात पुलिस दमोह द्वारा महर्षि विद्या मंदिर दमोह में छात्रों को पढाया गया यातायात जागरूकता का पाठ श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा स्कूलों में भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है।
दमोह। दिनांक 25.10.2024 को दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा महर्षि विद्या मंदिर दमोह में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थि छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस के वाहन न चलाने, इमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, ओव्हर लोड सवारी वाहनों में सफर न करने की सलाह दी गई। गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल/ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने तथा सड़क पर चलने के तरीके एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं कराने की समझाईश दी गई। स्कूल में छात्रों के परिवहन हेतु लगे वाहन के चालकों का ब्रेथ एनालाईजर के माध्यम से चैकिंग कर सभी चालकों की यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।
More Stories
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..
सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने मुड़िया, हिनौता सहित अन्य गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण..