जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम का हुआ समापन
चमत्कारिक प्रयोगों का किया गया प्रदर्शन
अंधविश्वासों को दूर करने के उद्देश्य से हुआ आयोजन
दमोह : 26 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा के मार्गदर्शन में प्रति वर्षानुसार जादू नहीं विज्ञान हैं, समझना आसान हैं, अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में किया गया। सभी विकास खंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्राचार्य डी के मिश्रा ने कहा समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते हैं।
इस दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक नवाचार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य को विद्यार्थियों तक पहुंचने में अपने प्रयोगों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सी एम राइज तेंदूखेड़ा की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर केरबना के विद्यार्थी रहे।
समापन अवसर पर एडीपीसी एस के एस आसाटी, एपीसी मोहन राय द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य संजय दुबे, सांगा प्राचार्य नूतन पटेरिया, शिक्षक आदित्य चौरसिया, कमलेश सेन, धर्मेंद्र चौबे, शरद मिश्रा, इसरार खान, सुधीर विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक साहू, मनीषा जैन सहित मार्गदर्शी शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..