अजय टंडन बने विशेष आमंत्रित सदस्य..

Spread the love

अजय टंडन बने विशेष आमंत्रित सदस्य
दमोह। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की नवीन कार्यकरणी में दमोह के पूर्व विधायक अजय टंडन को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जाने पर जिले के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनो ने जिला कांग्रेस कार्यलय पहुंचकर उनका पुष्पाहार से स्वागत करते हुए कहा कि समूचे बुंदेलखंड में उनको प्रदेश कार्यकरणी में अहम भूमिका देकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं नई उर्जा का संचार किया है। उनके मनोनयन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, मानक पटेल, रूद्र प्रताप सिंह वीरेन्द्र राय, परम यादव, लक्ष्मण सींग, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, शंकर राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, प्रदीप पटेल सहित आदि कांग्र्रेस प्रकोष्ठो विभागो नगर के पार्षदों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com