- थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप में हुयी लूट की घटना का खुलासा।
- पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाला कर्मचारी ही निकला मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी लूट की योजना।
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह तथा एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया एवं टीम द्वारा थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप में हुयी लूट की घटना का खुलासा कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.10.24 को प्रार्थी धीरज पटेल के व्दारा रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 26.10.24 की रात करीब 12.30 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों के व्दारा पेट्रोल पंप आफिस के अंदर घुस कर गोदरेज एवं ड्राज में से पैसे निकाल कर पेट्रोल पंप के सामने रोड पर एक सफेद रंग की फोरव्हीलर गाडी में बैठकर दमोह तरफ भाग गये थे। रिपोर्ट से अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिये गया। दौरान विवेचना मौके के साक्षी पेट्रोल पम्प के कर्मचारी खिलान पटैल एवं चौकीदार मोहन ठाकुर से पूछताछ की गई जिन्होने अपने कथनों में बताया कि उस दिन उन्हें नींद आ गई और जब वो उठे तो उन्हे चक्कर से आ रहे थे और उन्होने अपने ही साथी धीरज पटैल पर संदेह व्यक्त किया था जो संदेह के आधार पर धीरज पटैल निपथरिया से पुलिस व्दारा पुलिस की टेक्निकल टीम के साथ डाटा और फुटेजों क आधार पर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 25.10.24 को उसने अपने साथी टीकाराम पटैल निदमोह एवं उमेश पटेल के साथ योजना बनाई कि पेट्रोल पम्प की पथरिया सूरज पटैल नि. स्लिक को लूटना है। और योजना के अनुसार धीरज पटैल जो पेट्रोल पम्प पर काम करता था, उसने घटना के पहले अपने साथी खिलान पटैल चौकीदार मोहन ठाकुर के खाना में नीद की दो दो गोली मिला दी थी, जो खाना खाने के बाद खिलान पटैल एवं चौकीदार गहरी नींद सो गये फिर उसने अपने साथी को बुलाया जो सूरज पटैल, उमेश पटैल एवं टीकाराम पटैल, गामा जीप से आये और जीप को पेट्रोल पम्प के बाहर ट्रक के पीछे दूर खड़ा कर दिया फिर उमेश और टीकाराम जीप से उतक कर गये और पेट्रोल पम्प पर जाकर धीरज पटैल से पेट्रोल पम्प की विक्री के 86,000/- रूनगद ले आये और फिर जीप से दमोह चले गये दूसरे . दिन फिर पथरिया आकर पैसों का बटवारा कर लिया आरोपी धीरजपटेल, टीकाराम पटेल, सूरज पटेल एवं उमेश पटेल से लूटी गई राशी के 61,420 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त गामा जीप को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
- बरामद मसरुका
- 61, रुपये नगद 420
- तूफान जीप क्रमांक MP 20 BA 7267
- गिरफ्तार आरोपी
- धीरज पटैल पिता गोविन्द्र पटैल उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं, 07 पथरिया
- टीकाराम पटेल पिता पूरन पटेल उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08 पथरिया 03. सूरज पटैल पिता रामचरण पटैल उम्र 27 वर्ष, निवासी मागंज वार्ड नं.04 दमोह 04. उमेश पटेल पिता सरमन पटेल उम्र 40 वर्ष, निवासी मागंज वार्ड नं.04 दमोह
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..