आम जनमानस स्वदेशी उत्पाद दीपक/साज-सज्जा सामग्री क्रय हेतु आजीविका रूरल मार्ट पर अवश्य पधारें..
दमोह। म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दमोह अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पाद दीपक/साज-सज्जा सामग्री का विक्रय आजीविका रूरल मार्ट, सन्मति स्व सहायता समूह, ग्राम-बांसा तारखेड़ा के माध्यम से स्टेडियम ग्राउण्ड के सामने किया जा रहा है। जिसमें गोबर से बने दीपक/बंधनवार/खाद्य सामग्री/पकवान आदि का विक्रय लोकल फॉर वोकल के तहत किया जा रहा है। उक्त स्टॉल में अन्य सजावटी सामग्री का विक्रय भी किया जा रहा है। आम जनमानस से परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन तिनेन्द्र अहिरवार ने आग्रह किया है सामग्री क्रय हेतु आजीविका रूरल मार्ट पर अवश्य पधारें।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ
दमोह : 29 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी-कर्मचारियों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मतदाता सूची का किया गया प्रारूप प्रकाशन
दमोह : 29 अक्टूबर 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का प्रारूप प्रकाशन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में गोवर्धन राय, लालचंदराय,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..