कलेक्टर कार्यालय परिसर में 69 वां स्थापना दिवस मनाया गया..

Spread the love

आने वाले वर्षो में हमारा मध्यप्रदेश विकसित और समृद्ध होगा, हमारे यहां के नौजवानों के लिये

नई राह मिलेगी-विधायक श्री मलैया

कलेक्टर कार्यालय परिसर में 69 वां स्थापना दिवस मनाया गया

उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारीकर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मिले

दमोह : 03 नवम्बर 2024

            मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आज 69 वां स्थापना दिवस कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस दौरान अनहद कला केन्द्र एवं सीएम राईज विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति प्रदान किये गये साथ ही छात्राओं को गिफ्ट के साथ स्व.वंदना राय की स्मृति में मेडल प्रदान किये गये। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर, विद्यासागर पांडे, जिला सदस्य रजनी ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम आरएल बागरी, एसडीएम तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

            पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा मध्यप्रदेश के 69 वे स्थापना दिवस का अंतिम कार्यक्रम है, लगातार तीसरे दिन कार्यक्रम हुये। उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में हमारा मध्यप्रदेश विकसित और समृद्ध होगा, हमारे यहाँ के नौजवानों के लिए नई राह मिलेंगी, वह तरक्की कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। उन्होंने कहा इस अवसर पर आप सभी यहाँ पधारे, आप सभी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन करता हूँ। आप सभी को दीपावली और भाई दूज की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।

            जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा जैसा की सभी को विदित है की स्थापना दिवस 3 दिन लगातार मनाया गया, दीपावली के दिन दीप जलाकर हमने स्थापना दिवस मनाया, दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की, गोवर्धन पूजा करके हमने स्थापना दिवस मनाया। आज भाई दूज है, भाई बहन के इस अटूट प्यार और विश्वास के रिश्ते को मनाया गया। उन्होंने कहा जिन्होंने अच्छी सेवा की या जिनके अच्छे कार्य रहे, उनको पुरस्कार दिए गए, इनसे आगे भी अधिकारी और कर्मचारी प्रेरित होंगे की हमें भी अच्छा काम करना है, जिससे अगले वर्ष हमें भी पुरस्कार मिले।

            सीईओ जिला पंचायत अर्पति वर्मा ने कहा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01, 02 और 03 नवम्बर को बहुत ही धूमधाम से दमोह में मनाया गया। आप सभी का बहुत- बहुत आभारी हूँ की आप सभी लोगों में बहुत ही उत्साह और लगन से हमारे हर कार्यक्रम में भाग लेकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाया। उन्होंने कहा विधायक श्री मलैया जी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति ठाकुर जी, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर जी और मंच में बैठे और उपस्थित सभी सम्मानियों का आभार व्यक्त करता हूँ ।

            इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में जैविक उत्पाद का हॉट मेला लगाया गया, जिसमें जैविक उत्पादों का किसानों द्वारा स्टॉल लगाये और जैविक उत्पाद रखे गये। आजीविका मिशन से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाये। नागरिकों ने जैविक उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्पादों में रूची दिखाई । कार्यक्रम का संचालन डॉ.आलोक सोनवलकर एवं  पं. विपिन चौबे ने किया। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने किया।

            इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ.राकेश राय, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, तहसीलदार मोहित जैन, संतोष भारती, कमल ठाकुर, अन्य गणमान्य नागरिक, अन्य विभागों के जिला अधिकारी सहित सम्मानीय मीडियाजन भी मौजूद रहे। 

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com