कांग्रेस सेवादल होगी नई पहचान- संजय चौरसिया
दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्ति अध्यक्ष संजय चौरसिया ने जिला कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का वह दल हे जो पार्टी के लिए मजबूती से काम करता है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि निश्चित ही पुनः बदलाव के दिशा के संकेत हो गये हे भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आज हमारे कार्यकर्ता नई उर्जा का संचार लेकर मैदानी जंग में है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि हम कही से कमजोर नहीं हमारी ही पार्टी में आकर लोग विधायक, मंत्री, सांसद बन गये और अब कहते है कांग्रेस ऐसी है वैसी है। पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, मानक पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, शमीम कुरैशी, आशीष पटेल, मंजीत यादव, रोहन पाठक, लालचंद राय ने भी कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर हम संगठन मजबूत करने घर घर जाकर जनसंपर्क करके अपनी पार्टी की रीति नीति से अवगत करायेगे। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, उबेद गौरी, संदीप बरदिया, शहजाद हुसैन, अजय जाटव, मुकेश रोहितास, पप्पू साबिर सहित समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
कांग्रेस सेवादल होगी नई पहचान- संजय चौरसिया..

More Stories
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर: कलेक्टर कोचर ने किया जून परीक्षा में भाग लेने का आग्रह..