कांग्रेस सेवादल होगी नई पहचान- संजय चौरसिया
दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्ति अध्यक्ष संजय चौरसिया ने जिला कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का वह दल हे जो पार्टी के लिए मजबूती से काम करता है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि निश्चित ही पुनः बदलाव के दिशा के संकेत हो गये हे भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आज हमारे कार्यकर्ता नई उर्जा का संचार लेकर मैदानी जंग में है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि हम कही से कमजोर नहीं हमारी ही पार्टी में आकर लोग विधायक, मंत्री, सांसद बन गये और अब कहते है कांग्रेस ऐसी है वैसी है। पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, मानक पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, शमीम कुरैशी, आशीष पटेल, मंजीत यादव, रोहन पाठक, लालचंद राय ने भी कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर हम संगठन मजबूत करने घर घर जाकर जनसंपर्क करके अपनी पार्टी की रीति नीति से अवगत करायेगे। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, उबेद गौरी, संदीप बरदिया, शहजाद हुसैन, अजय जाटव, मुकेश रोहितास, पप्पू साबिर सहित समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..