स्वदेशी मेला की बैठक सम्पन्न..

Spread the love

स्वदेशी मेला मात्र बाजार नहीं बल्कि एक विचार है : रामलाल पटेल

स्वदेशी मेला की बैठक सम्पन्न..

दमोह – रविवार को सरस्वती शिशु मदिर केशव नगर में स्वदेशी जागरण मंच की वृहद बैठक संपन्न हुई। बैठक 14 नवंबर से तहसील ग्राउंड में लगने वाले स्वदेशी मेले की तैयारी को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी आरएसएस, भाजपा, भारतीय किसान संघ, सहकार भारती, विद्यार्थी परिषद, आरोग्य भारती, विद्या भारती भारतीय मजदूर संघ अधिवक्ता परिषद, लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के बुद्धिजीवी वर्ग तथा उद्योगपति व व्यवसायियों की भी उपस्थिति रही। बैठक में सभी को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामलाल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

कहा कि स्वदेशी मेला समाज के बीच में स्वदेशी की मूल भावना को जागृत करना है। स्वदेशी जागरण के भाव को लेकर पहली बार पूर्ण स्वदेशी मेला लग रहा है। इसलिए इसका प्रचार प्रसार जिले में हर स्थानीय तक पहुंचे। यह मेला केवल बाजार नहीं बल्कि एक विचार है। यह लोगों का समागाम है। इसका ज्यादा से ज़्यादा प्रचार कर मेले को सफल बनाएं। मेले में विभिन्न अद्भुत उत्पादों को श्रंखला देखने मिलेगी। आसपास की वस्तुओं को कबाड़ से जुगाड़ में कैसे बदलें। पर्यावरण की सुरक्षा भी रहे और हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो। मेले की संयोजक सोनम राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेले में दूर दराज की हस्तियां शामिल होंगे तथा खेल संबंधी प्रतियोगिताएं भी दिन में चालू रहेगी, रात्रि कालीन कार्यक्रम में भजन-गायन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाएगा इसके अलावा दूर दराज से आने को

स्वदेशी वस्तुओं का एक ही बाजार में संयोजन देखने मिलेगा। इसके लिए रामकुमार स्कूल परिसर में मेला कार्यालय बनाया गया है। जिसमें जो भी चाहे पहले आए पहले पे की तर्ज पर अपने स्थान को सुनिश्चित कर सकता है। बैठक के दौरान मंच पर स्वदेशी मेला के प्रभारी मनोहर पथरोल, पालक दीपक तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशनलाल जी हुरा स्वदेशी मेला के विभाग मेला प्रभारी प्रताप पटेल जिला कार्यवाह कमलेश पटेल, विवेक शेंडये, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, श्रीराम पटेल, विहिप जिलाध्यक्ष अजय खत्री, विकास मिश्रा, राजेश चौरसिया, सेवंत गुजराती, सत्येंद्र जैन, गौरव जैन की अलावा मेला संयोजिका श्रीमती सोनल राय, सहसंयोजक दिनेश चौबे, अभिनव यादव विक्रम साहू डॉ मोनिका पालीवाल इंजीनियर शुभ्रा, सीमा जाट की अलावा बड़ी संख्या बड़ी संख्या में मातृशक्ति की रूप में महिलाओं की भी उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com