हर 70 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्ति को बीमार होने पर 5 लाख रूपये तक  नि:शुल्क उपचार की सुविधा -कलेक्टर कोचर..

Spread the love

हर 70 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्ति को बीमार होने पर 5 लाख रूपये तक  नि:शुल्क उपचार की सुविधा -कलेक्टर कोचर

जनसुनवाई में आयुष्मान कार्ड के लिए 104 व्यक्तियों ने पंजीयन कराये

70 से अधिक व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए

दमोह : 05 नवम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु अतिरिक्त काउंटर लगाया गया।आज 104 पंजीयन हुए और इसमें से 70 से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। यह क्रम जनसुनवाई के अलावा ग्राम स्वास्थ्य शिविरों में भी लगातार जारी रहेगा।

                 कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक चाहे वह गरीबी रेखा में हो, चाहे ना हो, हर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है, यानी अब हर 70 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्ति को बीमार होने पर 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।

       उन्होंने बताया दमोह में अभी कुछ दिन पहले ही पहला आयुष्मान कार्ड 70 साल से ऊपर वाला जारी किया था, उसके बाद यह सोचा था कि क्यों ना हमारे यहाँ लगभग 80 हजार के आसपास पात्र वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनको इसका लाभ मिलना है, उन सभी नागरिक को समय-सीमा में जल्द से जल्द लाभ दिया जा सके, इसके लिए यह पंजीयन शुरू किया कि अब हर जनसुनवाई में हम इन आवेदनों को लेंगे, आज इसका पहला दिन था।

        कलेक्टर श्री कोचर ने बताया अभी तक आयुष्मान कार्ड के लिए 104 पंजीयन हो चुके है, और इसमें से 70 से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी कर दिए है। यह क्रम अभी लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा यह भी प्लान किया जा रहा है की एक स्थाई काउंटर कलेक्टर कार्यालय में यहाँ पर प्रतिदिन के लिये बना दिया जाए, ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक किसी भी दिन आये और आयुष्मान कार्ड बनवा पाएं।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर रहा हूँ, यदि यह हो सकेगा तो इस व्यवस्था को 06 नवंबर से कमरा नंबर 17 में इसकी व्यवस्था की जायेगी, कोई भी व्यक्ति कभी कार्यालयीन समय में आ करके अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर ले जा सकेंगे, यह हमारी योजना है।

                जनसुनवाई में आए सुरेश चंद जैन ने कहा आज सुबह समाचार पत्र में पढ़ा, जिसमें लिखा था के 70 वर्ष के अधिक आयु वालों के आयुष्मान कार्ड बनना है। इसलिए यहां पर आया और मेरा आयुष्मान कार्ड बन चुका है। इसके लिये उन्होंनें प्रधानमंत्री जी और कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

                एक हितग्राही के.एल. राय ने कहा न्यूज पेपर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। कलेक्टर की विज्ञप्ति में बताया गया की जनसुनवाई में प्रातः 11 बजे से आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे जिसमें सिर्फ आधार कार्ड ही लाना है। मैं यहां आया और मेरा आयुष्मान कार्ड आसानी से बन गया। इसके लिये वह प्रधानमंत्री जी और कलेक्टर साहब को धन्यवाद दे रहे है।

               आवेदक बृज मोहन सिंह राजपूत ने कहा शासन, प्रशासन और कलेक्टर साहब के द्वारा लोगों को सूचित किया गया है की 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। हम लोग यहां आये, कलेक्टर सर के द्वारा आयुष्मान कार्ड हम लोगों को दिये गये। उन्होंने कहा शासन और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद करते है। आज हम शासन-प्रशासन के ऊपर बहुत ही खुश है, ऐसे कार्यक्रम होते रहें तो हम वृद्ध जनों का भला होगा।

            इसी प्रकार हितग्राही सुरेंद्र कुमार सिरोठिया ने कहा हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हमारा आयुष्मान कार्ड बन गया है। भविष्य में बीमारियों से हमें निजात मिलेगी। उन्होंने कहा शुगर प्रॉब्लम, हार्ट प्रॉब्लम है अब हमारा भी इलाज हो जाएगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com