सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने आज पथरिया ग्रामों का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
औचक निरीक्षण पर भीलमपुर पंचायत कार्यालय बन्द पाए जाने पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को हटाने के दिये निर्देश..
दमोह : 06 नवंबर 2024
सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा आज ग्राम पंचायत बकैनी जनपद पंचायत पथरिया के भृमण पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत बकैनी में ग्राम वासियों से चर्चा की, उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन हेतु नाम जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अध्यापन एवं मध्याह्न भोजन का जायजा लिया, गुणवत्ता सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि जनसुनवाई में ग्राम बकैनी के ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौपा था।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने पीएचई विभाग को पेयजल योजना के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्कूल तक एप्रोच रोड ना होने की ग्रामीणों की समस्या पर कार्रवाई करते हुए पटवारी एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए कहा सड़क की नाप कर तुरंत ही निर्माण कराया जाए। बकेनी ग्राम पंचायत के सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने परसोरिया और कुंवरपुर खेजरा पंचायत जनपद पंचायत दमोह का औचक निरीक्षण किया। परसोरिया ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक को हटाया गया एवं कुंवरपुर खेजरा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार निरस्त किया गया। ग्राम पंचायत भीलमपुर जनपद पंचायत दमोह के औचक निरीक्षण पर पंचायत कार्यालय बंद पाए जाने के दौरान सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को हटाये जाने सबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत भीलमपुर जनपद पंचायत दमोह के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी बंद पाए पर कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही हेतु महिला बाल विकास विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..